August 3, 2025

DAP की मांग को लेकर कांग्रेस का हंगामा, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को किया बाहर। आजाद भारत न्यूज़ लाइव।

0
IMG_20250717_194357.jpg

रायपुर, आजाद भारत न्यूज़

छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज का सत्र विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच तीखी नोकझोंक और हंगामे की भेंट चढ़ गया। डीएपी खाद की कमी को लेकर कांग्रेस विधायकों ने जोरदार विरोध किया और नारेबाजी करते हुए विधानसभा के गर्भगृह (बेल) में पहुंच गए। सदन की मर्यादा भंग करने पर अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया।

हंगामे से शुरू हुआ प्रश्नकाल, कार्यवाही दो बार स्थगित

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक डीएपी खाद की किल्लत को लेकर सवाल उठा रहे थे। सरकार की ओर से जवाब मिलने के बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुआ और नारेबाजी तेज कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदन की कार्यवाही पहले 5 मिनट के लिए, फिर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

बेल में प्रवेश बना भारी, अध्यक्ष ने किया कड़ा फैसला

विधानसभा नियमों के अनुसार, बेल में प्रवेश स्वतः निलंबन की श्रेणी में आता है। इसके बावजूद कांग्रेस विधायक वहां पहुंचे और बार-बार के आग्रह के बाद भी नहीं हटे। इससे क्षुब्ध होकर अध्यक्ष ने कड़ा कदम उठाते हुए सभी को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया।

सरकार का पक्ष: संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने दी सफाई

“सरकार विपक्ष के हर सवाल का उत्तर दे रही थी। लेकिन कुछ विधायक बार-बार सदन की गरिमा भंग कर रहे थे। बेल में घुसना लोकतांत्रिक मर्यादाओं के खिलाफ है।”
– केदार कश्यप, संसदीय कार्यमंत्री

विपक्ष का पलटवार: किसानों के लिए लड़ना गुनाह नहीं

“हम किसानों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। सरकार निजी कंपनियों को खाद देकर किसानों को वंचित कर रही है। अगर इसके लिए 100 बार निलंबित होना पड़े, तो भी पीछे नहीं हटेंगे।”
– चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष

DAP की कमी बना सत्र का केंद्र बिंदु

DAP खाद की कमी अब सिर्फ एक कृषि संकट नहीं, बल्कि राजनीतिक संघर्ष का मुद्दा बन चुका है। विपक्ष जहां इसे किसानों के साथ धोखा बता रहा है, वहीं सत्तापक्ष इसे राजनीति से प्रेरित आंदोलन बता रहा है। इस बहस में सबसे बड़ा सवाल यही है — क्या किसान को मिलेगा समाधान या फिर राजनीति की आग में जलती रहेगी उनकी उम्मीद?

आजाद भारत न्यूज़ आपके लिए लाया हर पहलू से जुड़ी रिपोर्ट — सीधी बात, साफ़ सच।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed