बिलासपुर में बजेगी स्वच्छता की बिगुल: सीएम साय करेंगे 9 हजार स्वच्छता दीदियों का सम्मान, देंगे 260 करोड़ की विकास सौगात

आजाद भारत न्यूज़ लाइव बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अगस्त को बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘स्वच्छता संगम-2025’ में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली 9 हजार स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मान करेंगे। साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में राज्य के सभी नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे। स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण के मानकों को और बेहतर बनाने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत भी यहीं से होगी। इस मौके पर बिरगांव, भिलाई-चरोदा, धमतरी नगर निगम समेत 46 शहरों में जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ होगा, जिससे लोग घर बैठे संपत्ति कर जमा कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री इस दौरान 63.57 करोड़ रुपये की लागत से बने 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपये के 25 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में नूतन चौक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, कोनी एसटीपी, इंजीनियरिंग कॉलेज का कन्या छात्रावास, नगोई बस्ती से मोढ़े नाका व उसलापुर-दैजा मार्ग का चौड़ीकरण, मंगला भैंसाझार से लोखंडी फाटक तक टू-लेन सड़क, 11 गांवों में नल-जल योजनाएं, अरपा व मनियारी नदी पर पुल, अटल पथ, गौरव पथ, जल आपूर्ति उन्नयन, आदर्श महाविद्यालय भवन, ऑडिटोरियम और कई अन्य सड़क-पुल निर्माण कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, विधायक धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, अटल वास्तव और बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी भी मौजूद रहेंगे।
Contact: +91 83493 47137
Email: liveazadbharat@gmail.com
Website: https://azadbharatlive.com/archives/category/breaking-news