छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी पर मांस-मटन की बिक्री पर रोक,आस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला, आदेश जारी।

नवा रायपुर, 15 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए 16 अगस्त 2025, कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे राज्य में सभी नगरीय निकाय सीमा के भीतर स्थित पशुजंतु गृह एवं मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

आदेश के अनुसार, यह निर्णय जन आस्था को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। राज्य शासन के निर्देशानुसार, सभी कलेक्टर, आयुक्त और नगर पालिका अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
यह आदेश विशेष अवसरों पर पूर्व में जारी दिशा-निर्देश (दिनांक 07.09.2002) के तहत लागू किया गया है।

— आजाद भारत न्यूज़