छत्तीसगढ़ : दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई – अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 1.53 करोड़ का माल जप्त।

3.8 क्विंटल गांजा सहित 1.53 करोड़ का माल जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार।
दुर्ग। नशे के कारोबार के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 3 क्विंटल 88 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है।

गांजा उड़ीसा से नागपुर ले जाया जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार तस्कर यह गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए नागपुर लेकर जा रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर एक कंटेनर को रोका गया। जब ड्राइवर से कंटेनर खुलवाया गया तो अंदर सील पैक बोरियों में गांजा भरा हुआ मिला। मौके पर ही पुलिस ने कंटेनर चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

1.53 करोड़ का माल जब्त
गांजा के अलावा तस्करों के पास से अन्य सामान भी बरामद हुआ।
बरामद गांजा – कीमत करीब 60 लाख रुपये
कंटेनर वाहन – कीमत करीब 25 लाख रुपये
कंटेनर में भरा अन्य सामान – कीमत लगभग 51 लाख रुपये
इस तरह कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपये का माल पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर अभियान
जिले में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह बड़ी सफलता पुलिस टीम को मिली है। पुलिस का कहना है कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
आजाद भारत न्यूज़ लाइव
नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की यह कार्रवाई पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
