केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का कोटा विधानसभा क्षेत्र में दौरा, साइकिल वितरण, भूमि पूजन और ग्रामीणों की मांगों पर सकारात्मक आश्वासन।

कोटा/खोंगसरा। आजाद भारत न्यूज़-
आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री माननीय श्री तोखन साहू ने शनिवार को कोटा विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा आधारभूत संरचना से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लिया।
सबसे पहले वे डी.के.पी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कोटा पहुंचे, जहाँ 50 से अधिक साइकिलों का वितरण कर बालिकाओं सहित छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सेमरिया में आयोजित कार्यक्रम में नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन किया।

दोपहर में मंत्री जी का आगमन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोंगसरा आमागोहन में हुआ। यहां आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में उन्होंने 37 साइकिलें वितरित कीं। कार्यक्रम में छात्रों और ग्रामीणों ने जोरदार उत्साह दिखाया।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांगें
इस अवसर पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा, जिनमें प्रमुख रूप से—
खोंगसरा रेलवे स्टेशन में दुर्ग–अंबिकापुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज।
प्लेटफार्म नंबर 2 से दूसरी ओर जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण।
टेंगनमाड़ा स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस और भोपाल पैसेंजर का ठहराव।
खोंगसरा हाई स्कूल में सांस्कृतिक भवन एवं कम्प्यूटर उपकरण उपलब्ध कराने की मांग।
सरगौड़ और अरपा नदी किनारे हो रहे भूमि कटाव को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण की मांग।
ग्रामीणों और किसानों ने बताया कि लगातार भूमि कटाव से खेतों की जमीन प्रभावित हो रही है, जिसे रोकना अत्यंत आवश्यक है।

मंत्री जी का आश्वासन
माननीय मंत्री श्री तोखन साहू ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आपकी सभी समस्याओं और मांगों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। शिक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़े कार्यों को CSR फंड्स से भी आगे बढ़ाया जाएगा।”
कार्यक्रम में बड़ी उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) मोहित जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सूरज साधेलाल, जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर राजेश कश्यप, मंडल अध्यक्ष बेलगहना रामेश्वर सिंह राजपूत, विकास सिंह, मनोज गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
वहीं खोंगसरा के ग्रामीण राकेश तिवारी, मोहम्मद अजखर खान, खोंगसरा सरपंच कलेशिया शिवमान खुसरो,बलराम मरावी, तुलुफ सरपंच मोहन श्याम, आमागोहन सरपंच अनिता संजय सिंह, उपसरपंच प्रीतम चौधरी, राजेश पांडेय, लोचन सिंह, दिगंबर रोहणी, विशाल जायसवाल,राजकुमार राठौर, दूजलाल लहरे (प्रभारी प्राचार्य खोंगसरा स्कूल) तथा राजस्व अमले से समर्थ थवाईत (नायब तहसीलदार बेलगहना) सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।




आजाद भारत न्यूज़- 9993554157