August 3, 2025

मुख्यमंत्री निवास में हरेली उत्सव की धूम: छत्तीसगढ़ी संस्कृति की अनूठी छटा और राउत नाचा की मनोहारी प्रस्तुति।

0
IMG_20250724_133737.jpg

रायपुर, 24 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री निवास आज हरेली तिहार के उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया। पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों की गूंज, सजे-धजे राउत नर्तकों का जोश और आदिवासी लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को जीवंत कर दिया। छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति की यह झलक राजधानी के हृदय स्थल में अपनी पूर्ण गरिमा के साथ उभर कर सामने आई।

हरेली, जो कृषि संस्कृति और हरियाली से जुड़ा छत्तीसगढ़ का पहला तिहार माना जाता है, आज मुख्यमंत्री निवास में पूरी पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पारंपरिक कृषि यंत्र, देसी हल, बैलगाड़ी के पुर्जे, लकड़ी के निर्मित पुराने औजारों के प्रदर्शन से लेकर लोक पहनावों और वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी ने मेहमानों को छत्तीसगढ़ी विरासत से जोड़ा।

मुख्य आकर्षण रहा — राउत नाचा, जो यादव समुदाय का विशिष्ट लोकनृत्य है। रंग-बिरंगे वस्त्र, पगड़ियां, कौड़ी व घुंघरुओं से सजे कलाकारों ने ढोल, नगाड़ा, मृदंग और मांदर की थाप पर एक साथ कदम मिलाते हुए तालबद्ध प्रस्तुतियाँ दीं। उनके साथ गूंजते ‘राउत गीतों’ ने वीरता, प्रेम, कृष्ण भक्ति और सामाजिक संदेशों का संचार किया।

इसके साथ ही आदिवासी समुदाय के कलाकारों द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनकी जीवनशैली, श्रम, प्रकृति के साथ उनका संबंध और उत्सवप्रियता की झलक दिखी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “हरेली जैसे पर्व हमारी जड़ों की याद दिलाते हैं। ये त्यौहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी कृषि परंपरा, सामूहिकता और सांस्कृतिक अस्मिता के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री निवास आम जनता की संस्कृति का घर है, यहां की मिट्टी की खुशबू हर छत्तीसगढ़िया की है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण कलाकार, संस्कृति प्रेमी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की, जो न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा बल्कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़ाव का एक जीवंत उदाहरण भी बना।

मुख्यमंत्री निवास से कार्यक्रम की लाइव वीडियो देखें- https://www.facebook.com/share/v/12AQPKwXDaB/

यह आयोजन एक बार फिर साबित करता है कि छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति केवल परंपरा नहीं, बल्कि आज भी उतनी ही जीवंत और गर्व का विषय है।

✍️ आजाद भारत न्यूज़ लाइव के साथ जुड़ें। और सबसे पहले न्यूज़ अपडेट करें। व्हाट्सएप चैनल लिंक

Follow the Aazad Bharat News Live channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAX9h1HgZWWe9Mm0T3W

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed