October 16, 2025

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की बड़ी घोषणा- होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती।

0
img_20250913_2216443674809607715289289.jpg

शिक्षकों की दक्षता का मूल्यांकन परीक्षा आधारित होगा, शैक्षणिक कैलेंडर तैयार होगा

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से पहले ही 5000 शिक्षकों की भर्ती पूरी कर ली जाएगी। वहीं, राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती लोक सेवा आयोग (पीएससी) के माध्यम से होगी।

मंत्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने पाठ्य पुस्तक निगम को पुस्तकों की छपाई से लेकर परिवहन तक की जिम्मेदारी एक ही टेंडर से करने के निर्देश दिए, ताकि समय और राशि दोनों की बचत हो सके।

बैठक में यह भी तय किया गया कि शिक्षकों और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति ऑनलाइन और परिसर स्तर पर अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।

प्रशिक्षण और मूल्यांकन

बैठक में कहा गया कि सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम अब SCERT के माध्यम से अनिवार्य रूप से संचालित होंगे। स्कूलों की परीक्षा समाप्त होते ही जिला और ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा और प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा लेकर उनकी दक्षता का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए स्पष्ट शैक्षणिक कैलेंडर तैयार होगा।

भवनविहीन स्कूल और बजट उपयोग

मंत्री यादव ने भवनविहीन स्कूलों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें फुल फर्निश्ड स्कूलों के रूप में विकसित करने की बात कही। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बजट का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाए और राशि लैप्स न हो, इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाई जाए।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कक्षाएं

बड़े शहरों में जहां शासकीय भवन उपलब्ध हैं, वहां NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं के सहयोग से कक्षाएं शुरू करने पर विचार किया गया।

शाला त्यागी बच्चों के लिए अभियान

शाला त्यागी बच्चों को पुनः विद्यालयों से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी बल दिया गया। मंत्री ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सामग्रियों की अग्रिम कार्ययोजना बनाकर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में शिक्षा सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी, समग्र शिक्षा के एमडी श्री संजीव कुमार झा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की प्रमुख हेडलाइन्स

1. अगले शिक्षा सत्र से पहले 5000 शिक्षकों की भर्ती होगी – मंत्री गजेंद्र यादव

2. राजपत्रित अधिकारियों की भर्ती लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से होगी

3. भवनविहीन स्कूलों को फुल फर्निश्ड स्कूलों में विकसित करने की योजना

4. सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम अब SCERT के माध्यम से अनिवार्य रूप से संचालित होंगे

5. शिक्षकों की दक्षता का मूल्यांकन परीक्षा आधारित होगा, शैक्षणिक कैलेंडर तैयार होगा

6. शिक्षकों और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज करना अनिवार्य

7. पाठ्यपुस्तकों की छपाई से लेकर परिवहन तक एक ही टेंडर प्रक्रिया लागू होगी

8. NEET और JEE की तैयारी के लिए बड़े शहरों में सरकारी भवनों में कक्षाएं शुरू होंगी

9. शाला त्यागी बच्चों को वापस विद्यालयों से जोड़ने विशेष अभियान चलेगा

10. बजट का पूरा उपयोग सुनिश्चित करने और राशि लैप्स न होने के निर्देश

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page