रायपुर । गौरव पथ रायल इंफिल्ट के सामने एक तेज रफ्तार स्वीफ्ट कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन महिलाओं को चपेट में ले लिया। जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रिया बंजारे 24 वर्ष गली 5 तेलीबांधा की रहने वाली है। प्रार्थिया ने थाना में शिकायत किया कि वह प्रिया साहू 30 वर्ष और ललीता धीवर के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, तभी गौरव पथ रायल इंफिल्ट के पास एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 एनएच 0243 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में प्रिया साहू की मौत हो गई। वहीं ललीता को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Loading