
रायपुर | मितान पुलिस टाइम्स
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार आज थाना अभनपुर परिसर में “पुलिस मितान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री प्रशांत शुक्ला (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रायपुर यातायात), कर्ण कुमार उके (नगर पुलिस अधीक्षक, अटल नगर, नवा रायपुर), एवं नवा रायपुर पुलिस अनुविभाग के थाना प्रभारी – अभनपुर, मुजगहन, गोबरा नवापारा एवं राखी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में नवा रायपुर अनुविभाग के लगभग 500 पुलिस मितानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के बढ़ते मामलों पर जागरूकता फैलाई गई, साथ ही मितानों को ऐसे आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक कदम उठाने की जानकारी भी दी गई।
पुलिस मितानों को रायपुर पुलिस की ओर से विशेष रूप से डिज़ाइन की गई टी-शर्ट्स प्रदान की गईं, जो उनके कर्तव्य और पहचान का प्रतीक हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी मितानों को आगामी जिला स्तरीय प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए।