कोटा वनमण्डल टीम की बड़ी सफलता: सागौन तस्करी का भंडाफोड़, ₹1 लाख से अधिक की लकड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्तार,,

आजाद भारत न्यूज़ लाइव| कोटा | 05 अगस्त 2025
मुखबिर की सूचना से खुला बड़ा मामला
दिनांक 05/02/2025 को वनमंडलाधिकारी बिलासपुर श्री विपुल अग्रवाल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करही कछार में अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ी को छिपाकर रखा गया है। सूचना की गंभीरता को समझते हुए श्री अग्रवाल ने तत्काल उपवनमंडला अधिकारी बिलासपुर को निर्देशित करते हुए तलाशी वारंट जारी करवाया।

संयुक्त टीम ने दी दबिश
वनमंडल बिलासपुर की उड़नदस्ता टीम, उपवनमंडलाधिकारी कोटा, बेलगहना परिक्षेत्र के कर्मचारी, एवं अन्य सहयोगी अधिकारियों के मार्गदर्शन में 06 अगस्त 2025 को ग्राम करही कछार में आरोपी मनीष कुमार कुर्रे के घर पर दबिश दी गई। वारंट की तामीली के बाद घर की तलाशी ली गई।
भारी मात्रा में सागौन व साल की लकड़ी बरामद
तलाशी के दौरान लकड़ी को घर के पिछवाड़े एवं फर्श के नीचे छिपाकर रखा गया था। मौके से निम्न वनोपज जब्त किए गए:
प्रकार नग घन मीटर
सागौन चिरान 118 नग 1.470 घ.मी.
साल लकड़ी 12 नग 0.314 घ.मी.
कुल 130 नग 1.784 घ.मी.
कुल अनुमानित बाजार मूल्य: ₹1,01,658.00

आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज
बरामद वनोपज की जब्ती कर वन अपराध क्रमांक 17716/05 दिनांक 05/08/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। जब्त वनोपज को विक्रय डिपो कोटा भेज दिया गया है।
वन विभाग की इस कार्रवाई में आरोपी मनीष कुमार कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे नियमानुसार 06/08/2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अधिकारियों की सक्रियता से मिली कामयाबी
इस पूरी कार्रवाई का संचालन वनमंडलाधिकारी श्री विपुल अग्रवाल के निर्देश पर किया गया। सहयोग प्रदान करने वालों में उपवनमंडलाधिकारी कोटा, बेलगहना परिक्षेत्र अधिकारी, उड़नदस्ता टीम, स्थानीय वनकर्मी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह कार्रवाई कोटा वनमण्डल की सतर्कता और संगठित कार्यप्रणाली का प्रमाण है। इस अभियान से यह संदेश स्पष्ट है कि अवैध तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और जंगल की संपदा को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग हर मोर्चे पर सजग और तत्पर है।
Azad Bharat News Live
संपर्क करें: +91 83493 47137
ईमेल: liveazadbharat@gmail.com
वेबसाइट: https://azadbharatlive.com