August 7, 2025

कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क पर 1000 से अधिक गड्ढे: सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क? जिम्मेदार कौन??

0
IMG_20250807_143117.jpg

बिलासपुर।आजाद भारत न्यूज़ लाइव-
कोटा विकासखंड की कोटा-बेलगहना-खोंगसरा सड़क इन दिनों खुद एक बड़ा सवाल बन गई है। 40 किलोमीटर के इस मार्ग पर 1000 से अधिक गड्ढे हो चुके हैं, जिससे हर दिन हजारों ग्रामीणों की जान जोखिम में है। सड़क की हालत देखकर यही लगता है कि सड़क गड्ढों में है या गड्ढे सड़क में।

भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बना यह रास्ता?

स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं कि सड़क निर्माण में गंभीर भ्रष्टाचार हुआ है।

सड़क बनने के कुछ ही महीनों में डामर गायब हो गया।

कमीशन की बंदरबांट इतनी थी कि सड़क टिक ही नहीं पाई।

डामर को गाड़ियाँ नहीं, गड्ढों ने चाट लिया।

नेताओं का रोज आना-जाना, फिर भी बेपरवाही क्यों?

इस रास्ते से आए दिन

विधायक,

सांसद,

दोनों डिप्टी सीएम,

और कई जनप्रतिनिधि
पेंड्रा और अमरकंटक की ओर जाते हैं। क्या उनकी लग्ज़री गाड़ियों ने इन गड्ढों को महसूस नहीं किया?
क्या उनके चालकों को झटकों की तकलीफ नहीं हुई?
या फिर, आदिवासी अंचलों की परेशानी उन्हें दिखती ही नहीं?

जनता पूछती है सवाल:

कब होगा सड़क चौड़ीकरण?

कब भरेंगे ये जानलेवा गड्ढे?

कब होगा जवाबदेही तय?

क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कभी जवाब देना होगा?

दुर्घटनाएं और मौतें, प्रशासन अब भी मौन क्यों?

हर दिन कहीं न कहीं बाइक सवार गिरते हैं,
गाड़ियाँ पंक्चर और दुर्घटनाग्रस्त होती हैं,
मौतें भी हो चुकी हैं,
पर प्रशासनिक चुप्पी नहीं टूटती।

जनता अब चुप नहीं रहेगी।
सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच हो,
भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो,
और इस सड़क को आदिवासी अंचल की गरिमा से जोड़ा जाए।

#गड्ढों_में_गाड़ी #कोटा_की_बर्बाद_सड़क #जनता_पूछेगी #belghana-Khongsararoad #AzadBharatNewsLive #MLA #MP #Deputycm #Development

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed