“रायगढ़ में सजेगा कला-संस्कृति का महाकुंभ,चक्रधर समारोह-2025 : “कथक से कव्वाली तक, कैलाश खेर से कुमार विश्वास तक –

27 अगस्त से 5 सितम्बर तक होगा 40वां चक्रधर समारोह
रायगढ़। देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुका चक्रधर समारोह इस वर्ष अपने 40वें भव्य संस्करण में प्रवेश कर रहा है। यह आयोजन 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रायगढ़ के रामलीला मैदान में प्रतिदिन शाम 7 बजे से होगा।
समारोह का उद्घाटन राज्यपाल श्री रमेन डेका करेंगे, वहीं समापन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

सांस्कृतिक प्रस्तुति की झलकियां
पहला दिन (27 अगस्त): गणेश वंदना, पं. राजेन्द्र गंगानी का कथक एवं प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की कविताएं।

28 से 4 सितम्बर: देश के नामी कलाकारों की कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, पंथी, मोहिनीअट्टम, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, शास्त्रीय वाद्य संगीत व कव्वाली प्रस्तुतियां।
31 अगस्त: भव्य कवि सम्मेलन (चिराग जैन एंड कंपनी, हास्य कवि बंशीधर मिश्रा सहित)।
समापन दिवस (5 सितम्बर): पद्मश्री डॉ. नलिनी-कमलिनी अस्थाना का कथक एवं सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर का गायन।
⚔️ खेलों का रोमांच
1 से 3 सितम्बर तक रायगढ़ के मोतीमहल परिसर में पारंपरिक खेलों कुश्ती एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें राष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे।
चक्रधर समारोह 2025 न सिर्फ़ शास्त्रीय और लोक कला का अनोखा संगम होगा, बल्कि खेलों और परंपराओं से भी जुड़कर रायगढ़ की पहचान को और सशक्त करेगा।
“सच और समाज की आवाज़”
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और देश-विदेश की ताज़ा खबरें, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट, लाइव अपडेट और ग्राउंड कवरेज अब एक ही मंच पर।
राजनीति, शिक्षा, समाज, संस्कृति, खेल और जनसमस्याओं से जुड़ी हर बड़ी ख़बर अब होगी सीधी आपके सामने – बिना तोड़े-मरोड़े।
आजाद भारत न्यूज़ LIVE – आपकी नज़र, आपकी आवाज़।