ब्रेकिंग न्यूज़-“बेलगहना वन विभाग की बड़ी सफलता, सागौन से भरी पिकअप जब्त” लकड़ी तस्करों में हड़कंप।

आजाद भारत न्यूज़ लाइव – बड़ी खबर, सागौन से भरी पिकअप जप्त, चालक मौके से फरार।
बेलगहना(कोटा) बिलासपुर-
वन परिक्षेत्र बेलगहना की टीम ने अवैध सागौन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को पकड़ लिया।
मामला तब सामने आया जब बेलगहना के परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह मरावी को मुखबिर से सूचना मिली कि कुरदर से कोटा की ओर अवैध रूप से सागौन लट्ठों से भरी पिकअप जा रही है। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार पैकरा और स्टाफ टीम तत्काल सक्रिय हो गई।

ग्राम शक्तिभहरा से करहीकछार की ओर जाते समय वन विभाग की गश्ती टीम ने पिकअप (वाहन क्रमांक CG10C 9143) का पीछा किया। पीछा करने पर चालक ने तेजी से गाड़ी भगाने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया। पिकअप में लोड सभी सागौन लट्ठे पास के एक किसान के खेत में बिखर गए।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप को ट्रैक्टर से सीधा कराया और सागौन लट्ठों को जप्त करते हुए जप्ती नामा तैयार किया। इसके बाद सभी लट्ठों को ट्रैक्टर के माध्यम से सेल डिपो कोटा भेजा गया।


इस पूरी कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने रात-दिन की गश्त और सतर्कता से तस्करी को विफल किया।
इसमें परिक्षेत्र अधिकारी देव सिंह मरावी, परिक्षेत्र सहायक शिवकुमार पैकरा, कर्मचारी पंकज साहू एवं संत कुमार वाकरे का विशेष योगदान रहा।
वन विभाग ने मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है।