October 16, 2025

शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर गिरेगी गाज – FIR और बर्खास्तगी दोनों तय। मंत्री गजेंद्र यादव की सख्ती : अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही।

0
incollage_20250914_0922493491586944335209212193.jpg

FIR दर्ज होगी, नौकरी से भी होंगे बर्खास्त : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव

आजाद भारत न्यूज़ | रायपुर | 14 सितंबर 2025

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब शराब पीकर आने वाले शिक्षकों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपना लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने साफ चेतावनी दी है –
“शराबी शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दोषी पाए जाने पर FIR और बर्खास्तगी, दोनों होगी।”

मंत्री ने कहा कि जब सरकार शिक्षकों को बेहतर वेतन और सुविधाएं दे रही है, तो उनसे अनुशासन और जिम्मेदारी की भी उम्मीद की जाती है।

मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि केवल शिक्षक ही नहीं, बल्कि जो अधिकारी इन मामलों में लापरवाही या संरक्षण देंगे, वे भी कार्रवाई से नहीं बचेंगे।

बिलासपुर और GPM में भी कई मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलासपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। यहाँ शराबी शिक्षकों को केवल कारण बताओ नोटिस देकर छोड़ दिया गया। BEO स्तर के अफसरों द्वारा मामलों को रफा-दफा करने की शिकायतें आई थीं। मंत्री ने कहा कि “अब इस तरह की ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी शराबी शिक्षकों को संरक्षण देंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी।”

क्यों उठाना पड़ा कदम?

पिछले कुछ वर्षों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं। इनके वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। कई मामलों में गाली-गलौज, छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न तक की घटनाएं सामने आईं।छत्तीसगढ़ में शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर अब FIR और बर्खास्तगी होगी, नशे में गाली-गलौज, बच्चों से काम, छात्राओं से छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर भी सख्त कार्रवाई होगी, बिलासपुर, सरगुजा, राजनांदगांव, कोरबा और जशपुर में पहले हुए मामले आधार बनेंगे और ऐसे शिक्षकों को बचाने वाले अफसर भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बेहतर वेतन और सुविधाएँ दे रही है। इसके बावजूद नशाखोरी जैसी हरकतें बच्चों और शिक्षा व्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक हैं। “अब शराबखोरी करने वाले शिक्षक और उन्हें बचाने वाले अफसर, दोनों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।”

मंत्री के निर्देश के बाद अब कड़ी कार्रवाई

शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों को तुरंत निलंबित/बर्खास्त किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

दोषियों पर FIR दर्ज होगी और जेल तक भेजा जा सकता है।

पहले भी सामने आए शर्मनाक मामले

बिलासपुर (मस्तुरी) – सहायक शिक्षक एलबी संतोष कुमार केंवट क्लासरूम में शराब पीते पकड़े गए, बर्खास्त।

सरगुजा (लखनपुर) – शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते नशे में स्कूल पहुंचे, ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई।

राजनांदगांव (चिपरा) – एचएम सरजूराम ठाकुर कोल्डड्रिंक बोतल में शराब लाते थे, दूसरी बार निलंबित।

कोरबा (करतला) – हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा नशे में स्कूल आते और दिनभर सोते रहते थे।

जशपुर (बगीचा) – प्राचार्य सुधीर कुमार बरला छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार।

राजनांदगांव (मोहबा) – प्रधान पाठक नेतराम वर्मा छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड, जेल भी भेजे गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page