9 साल की परंपरा, 10वें वर्ष का भव्य उत्सव – “पेंड्रा में कल होगा बड़ी महाकाली का आगमन,गंगा आरती, झांकी, आतिशबाजी और छप्पन भोग”

पेंड्रा।(GPM) आजाद भारत न्यूज़-
जगतजननी महाकाली शीतला सेवा समिति पेंड्रा इस वर्ष माँ काली उत्सव का शानदार 10वां वर्ष मना रही है। समिति ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भव्य शोभायात्रा और नगर प्रवेश
23 सितंबर को शाम 4 बजे खेरमाई चौक गौरेला से महाकाली माँ की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी।
शाम 6 बजे यह शोभायात्रा पेंड्रा नगर पहुँचेगी।
पेंड्रा बस स्टैंड चौक पर माँ काली का गंगा महाआरती से स्वागत होगा।
इस मौके पर आकर्षण के मुख्य केंद्र होंगे:
छत्तीसगढ़ का बिगेस्ट झांकर धुमाल बैंड
रितेश लाइट कवर्धा और एलोंन डीजे की आकर्षक लाइटिंग
फूलों से सजा शानदार रथ
फूलों की वर्षा और आतिशबाजी

विशेष सजावट– इस वर्ष भी माँ काली के प्रिय लाल रंग से पंडाल को सजाया गया है। गौरेला के मूर्तिकारों ने महाकाली की भव्य और आकर्षक प्रतिमा तैयार की है।
पूजन और दैनिक आयोजन
नवरात्रि के तीसरे दिन पूरे विधि-विधान के साथ माँ महाकाली की स्थापना की जाएगी।
प्रतिदिन विविध धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
महाष्टमी के दिन छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और रात 12 बजे विशेष निशा आरती व शस्त्र पूजा होगी।
नवमी के दिन कन्या भोजन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
अष्टमी पर श्रृंगार सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, चुनरी प्रसाद स्वरूप महिलाओं को वितरित की जाएगी।
काली दशहरा की परंपरा
दशहरे के दूसरे दिन काली दशहरा मनाया जाता है, जिसमें –
विशाल रक्तबीज दहन
आकर्षक झाँकियां
जागरण और मेला
भव्य आतिशबाजी
का आयोजन होता है। यह अब पेंड्रा की पहचान बन चुका है।

इतिहास और शुरुआत
9 साल पहले शीतला सरोवर के किनारे शीतला मंदिर के सामने माँ काली पूजा की नींव समिति ने रखी।
वर्ष 2016 में पहली बार 7 फीट की प्रतिमा बैठाई गई थी, जिसे 3 दिन पूजन कर दशहरे के दूसरे दिन विसर्जित किया गया।
उसी से काली दशहरा की परंपरा बनी, जो अब नगरभर में प्रसिद्ध है।
हर वर्ष 9 दिन तक भव्य रूप से माँ काली की मूर्ति बैठाई जाती है और आगमन यात्रा नगर चर्चा का विषय रहती है।
भक्ति और भजन
समिति सदस्य शैलेश सोनी ने बताया कि माँ की कृपा से वर्ष 2021 में उनका जसगीत “अजब सजी है महाकाली माँ पेंड्रा वाली” सुंदरानी म्यूजिक रायपुर से रिलीज हुआ था, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया। आगे भी नए भजन रिलीज किए जाएंगे।
समिति और सहयोग
समिति में सक्रिय सदस्य हैं –
शैलेश सोनी, विशाल वाधवानी, हिमांशु गुप्ता, अंकित केसरवानी, हिमांशु साहू, सोयम केशरवानी, यश बजाज, नितिन धुर्वशी, राहुल साहू, निखिल बजाज, रिंकू साहू, विक्की गुप्ता, अभिषेक तिवारी, ऋषभ साहू, आकाश केशरी, अभ्यास श्रीवास, अक्षत गुप्ता इत्यादि।
पूजन शीतला मंदिर के पुजारी पंडित श्रीधर उर्मालिया सहित अन्य पंडितों द्वारा कराया जाएगा।
नगर के समाजसेवी और श्रद्धालुजन हर वर्ष की तरह इस बार भी सहयोग में जुटे हैं। जीपीएम जिले सहित आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ काली के दर्शन हेतु पहुंचेंगे। प्रतिदिन प्रसाद भोग और भंडारे का आयोजन रहेगा।
आजाद भारत न्यूज़-
PendrasBigMaaKali #MaaKaliUtsav #KaliDashahara #MahakaliPendra #GPMNews #AajadbharatNews