शासन के आदेशों की अनदेखी — जिला पंचायत सदस्य भंवर सिंह गोवास ने जताया आक्रोश, अब मुख्यमंत्री से करेंगे मांग। अपने ही सरकार में सुनवाई नही??

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। आजाद भारत न्यूज़-
युक्तियुक्तकरण के तहत नियमों का पालन नही होने से जिला पंचायत सदस्य- भंवर सिंह गोवास ने खोला मोर्चा।
GPM जिले के शासकीय प्राथमिक शाला ठेंगाडांड़ में लंबे समय से शिक्षक व्यवस्था के अभाव को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जिला पंचायत सदस्य भंवर सिंह गोवास ने बताया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों का स्थानांतरण युक्तियुक्तकरण के तहत किया गया था, परंतु शिक्षक अब तक अपने मूल विद्यालय में वापस नहीं लौटे हैं, जिससे विद्यालय संचालन पूरी तरह प्रभावित है।
श्री गोवास ने इस विषय में कई बार संबंधित अधिकारियों और कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में वर्तमान में केवल एक प्रधान पाठक के भरोसे शिक्षण कार्य चल रहा है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।
भंवर सिंह गोवास ने कहा —
“मैं स्वयं जिला पंचायत सदस्य और शिक्षा समिति का सभापति होते हुए भी जब मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, तो यह शासन के नियमों की खुली अनदेखी है। अब मैं इस मामले को सीधे मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाऊंगा, ताकि बच्चों की शिक्षा और विद्यालय के हित में तत्काल कार्रवाई हो सके।”
ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर शिक्षक व्यवस्था नहीं की गई तो पालकगण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

