October 15, 2025
img-20251009-wa006090240531252871599.jpg

कोटा-बिलासपुर।आजाद भारत न्यूज़
वन मंडल अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उपवन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में, परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के नेतृत्व में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं वन विकास निगम की संयुक्त टीम ने कक्ष क्रमांक 2471 एवं 2472 में की जा रही अवैध वृक्ष कटाई पर बड़ी कार्रवाई की।

टीम ने मौके से अवैध कटाई में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल (कीमत ₹1,20,000), दो हाथ आरा, एक बढ़ई आरी तथा चार वृक्षों से प्राप्त कुल 21 नग लठ्ठा एवं एक नग बल्ली (कुल 1.792 घनमीटर) जब्त की। कुल ₹97,161 की वन हानि का आकलन किया गया है।

इस मामले में आरोपी धमेंद्र कुमार ध्रुव पिता संत राम ध्रुव निवासी नेवसा एवं बुधराम बैगा पिता जोन्हू बैगा निवासी औरापानी को 16 सितंबर 2025 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था। उनकी जमानत याचिका डीजे कोर्ट से खारिज हो चुकी है।

मुख्य आरोपी अनिल कुमार श्रीवास पिता शिव कुमार निवासी पैजनिया, थाना लोरमी, जिला मुंगेली (छत्तीसगढ़) जो अब तक फरार था, उसे आज दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोठी के नीचे गोंड्रा क्षेत्र में छिपे होने की सूचना पर पकड़ा गया।

अनिल श्रीवास को संबंधित वन अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी कोटा के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल बिलासपुर भेजा गया।

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र बेलगहना के डिप्टी रेंजर शिवकुमार पैकरा, नरेंद्र सिंह बैसवाड़े, प्रमोद मिश्रा, तथा स्टाफ पंकज साहू, संत कुमार वाकरें, सोमप्रकाश जयसिंधू, शैलेन्द्र पोर्ते और सीताबाई का विशेष योगदान रहा।

क्षेत्र में लकड़ी तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है।
इसकी जानकारी वनरक्षक मोहित ध्रुव द्वारा प्रदान की गई।

आजाद भारत न्यूज़

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page