कोटा विधानसभा में “आत्मनिर्भर भारत – हर घर स्वदेशी” सम्मेलन का भव्य आयोजन

स्थानीय उत्पादों को अपनाकर ही भारत बनेगा सशक्त और स्वावलंबी – वक्ताओं के प्रेरक संदेश
आजाद भारत न्यूज़- कोटा/बिलासपुर छत्तीसगढ़
कोटा (जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के आह्वान पर “आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कोटा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन भाजपा के बैनर तले साहू धर्मशाला भवन, कोटा में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक संगठन, पार्टी पदाधिकारी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के सदस्य और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


सम्मेलन की मुख्य बातें
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र पहनाकर किया गया। सभा में उपस्थित जनसमुदाय ने “हर घर स्वदेशी – आत्मनिर्भर भारत” का नारा गूंजाया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय जगन्नाथ पाणिग्रही जी का संबोधन
पाणिग्रही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का “आत्मनिर्भर भारत” केवल एक नारा नहीं, बल्कि भारत की नई आर्थिक नीति की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि—
“हमें विदेशी वस्तुओं के मोह से मुक्त होकर अपने गांव, अपने जिले और अपने राज्य में बने उत्पादों को अपनाना होगा। जब हम अपने उत्पादों को प्राथमिकता देंगे, तभी असली आत्मनिर्भरता संभव है।”
उन्होंने यह भी बताया कि भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में यदि हर नागरिक स्थानीय कारीगर, शिल्पकार, किसान और लघु उद्योगों का समर्थन करे, तो लाखों परिवारों की आय दोगुनी हो सकती है।

पूर्व केबिनेट मंत्री एवं मुंगेली विधायक माननीय पुन्नूलाल मोहले जी का वक्तव्य
मोहले ने आत्मनिर्भर भारत की सफलता के उदाहरण के रूप में भारत की कोरोना वैक्सीन निर्माण क्षमता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा—
“जब पूरी दुनिया कोविड महामारी से जूझ रही थी, तब भारत ने न केवल अपनी जनता के लिए बल्कि विश्व के लिए भी वैक्सीन उपलब्ध कराई। यह आत्मनिर्भर भारत की असली तस्वीर है।”
उन्होंने युवाओं को स्वदेशी और ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया और कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी के लिए ‘आर्थिक स्वतंत्रता’ का मजबूत आधार बनाना है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मोहित जायसवाल का आह्वान
मोहित जायसवाल ने सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाई कि— “हम सभी अपने घर, परिवार और समाज में स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देंगे, और हर महीने कम से कम एक विदेशी वस्तु का विकल्प भारतीय उत्पाद से बदलेंगे।”
उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि छोटे कारीगरों, हस्तशिल्पियों और घरेलू उद्योगों को भी नया जीवन मिलेगा।
जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
नगरपालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज दुर्गेश साहू, जनपद अध्यक्ष सूरज साधेलाल भारद्वाज, नगरपालिका उपाध्यक्ष बीनू निराला, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मनोहर राज उपस्थित रहे।
इसके साथ ही विभिन्न मंडलों से—
बजरंग जायसवाल (कोटा), राजू सिंह राजपूत (बेलगहना), भोजेश रजक (करगी), बबलू कश्यप (रतनपुर), तिरिथ यादव, विकास सिंह, निरंजन पैकरा, लखन पैकरा, बाबा गोस्वामी, मुरारी गुप्ता, बैकुण्ठनाथ जायसवाल, प्रशांत यादव, ज्वाला कौशिक, सुलेश पाण्डेय, नीलेश भार्गव, शिवमान सिंह खुसरो और राजू मानिकपुरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संदेश
सम्मेलन के अंत में “हर घर स्वदेशी – हर घर आत्मनिर्भर” का संकल्प लिया गया।
सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने की प्रतिज्ञा ली।
भाजपा के इस सम्मेलन ने यह स्पष्ट किया कि “आत्मनिर्भर भारत” कोई सरकार की योजना मात्र नहीं, बल्कि यह जनभागीदारी से चलने वाला राष्ट्र निर्माण का आंदोलन है।
स्थानीय उत्पादों का उपयोग, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल, और युवाओं को स्वावलंबन की ओर प्रेरित करना ही इस अभियान का मूल उद्देश्य है।

रिपोर्ट: आजाद भारत न्यूज़ संवाददाता, कोटा (बिलासपुर)