सरपंच पति ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा – “पैसा खर्च करके चुनाव जीता हूं”, VIDEO वायरल

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोंदिया में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सरपंच पति सतानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गांव के ही एक ग्रामीण से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 1000 रुपये की रिश्वत मांगते साफ-साफ दिख रहे हैं।

वीडियो में सतानंद यह कहते भी सुनाई दे रहे हैं –
“पैसा खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा। स्टॉकिस्ट या कमिश्नर किसी से भी अर्जी दाखिल करनी है तो कर सकते हो।”
पीड़ित ग्रामीण शरद साहू से हुई बातचीत के दौरान यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया है।

मामला गरमाया, कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भी जबरन पैसे मांगे जा रहे हैं। इस घटना पर कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक नेताओं ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है और मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो देखें- https://www.instagram.com/reel/DNhqgO8sy9Z/?igsh=MThyNG52Njllc21xeA==