मितानिनों के लिए किए गए घोषणा को भाजपा सरकार पूरा करे : अटल श्रीवास्तव

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मितानिन संघ द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मितानिनों की मांगों को पूर्ण करने की बात कही।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मितानिन संघ भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने, सविलियन (नियमितिकरण) और वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर हड़ताल पर है। मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं, जो महिलाओं और शिशुओं की देखभाल, टीकाकरण, समाज में जनजागरूकता, कुपोषण उन्मूलन तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी मितानिनों ने अपने दायित्वों का पूरी तरह निर्वहन किया। वर्तमान में हड़ताल के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
कोटा विधायक ने मितानिन संघ की मांगों को उचित बताते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र ही अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करते हुए सकारात्मक पहल करनी चाहिए।