शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव कल लेंगे विभाग की बड़ी बैठक, सभी 11 बोर्ड और पांचों ज्वाइंट डायरेक्टर रहेंगे मौजूद

आजाद भारत न्यूज़ लाइव- छत्तीसगढ़ में शिक्षा मंत्री की पहली बैठक-
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्कूल शिक्षा विभाग को नया पूर्णकालिक मंत्री मिल गया है। दुर्ग शहर विधानसभा से पहली बार चुने गए विधायक गजेंद्र यादव ने हाल ही में मंत्री पद की शपथ ली थी और अब उन्हें स्कूल शिक्षा एवं विधि-विधायी विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गजेंद्र यादव कल मंत्रालय में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

पदभार ग्रहण के तुरंत बाद अहम बैठक
सूत्रों के मुताबिक, कार्यभार संभालते ही वे विभाग की एक अहम बैठक लेंगे। यह बैठक महज़ औपचारिकता न होकर विभागीय कामकाज की शुरुआत मानी जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी पाँचों शिक्षा संभागों के ज्वाइंट डायरेक्टरों को मंत्रालय बुलाया गया है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े सभी 11 बोर्ड और निगमों के अधिकारी भी बैठक में शामिल रहेंगे।

इसमें डीपीआई, समग्र शिक्षा अभियान के एमडी, एससीईआरटी निदेशक, संस्कृत बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, साक्षरता मिशन सहित अन्य प्रमुख संस्थानों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
मंत्री ने पहले ही ले ली फाइलों की जानकारी
बताया जा रहा है कि गजेंद्र यादव ने विभाग की लंबित फाइलों और योजनाओं के बारे में अधिकारियों से पहले ही विस्तृत जानकारी ले ली है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वे कल की बैठक में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षकों की समस्याओं और लंबित योजनाओं को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश देंगे।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग की अहमियत
स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग माना जाता है। करीब एक साल से यह विभाग बिना पूर्णकालिक मंत्री के ही चल रहा था। जून 2024 में तत्कालीन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री ने विभाग का कार्यभार संभाला था। लेकिन विभाग की विशालता और जिम्मेदारी को देखते हुए लंबे समय से पूर्णकालिक मंत्री की मांग उठ रही थी।

अब जब गजेंद्र यादव ने यह जिम्मेदारी संभाली है तो अधिकारियों, शिक्षकों और प्रदेश की जनता को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
गजेंद्र यादव का राजनीतिक सफर
गजेंद्र यादव दुर्ग शहर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को बड़े अंतर से हराया। यादव ने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। संघ पृष्ठभूमि से आने वाले गजेंद्र यादव का नाम शुरू से ही मंत्री पद की सूची में सबसे ऊपर माना जा रहा था और आखिरकार 20 अगस्त को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली।
कल की बैठक पर सभी की नज़रें
अब सबकी नज़रें कल मंत्रालय में होने वाली बैठक पर हैं। इस बैठक से संकेत मिलेगा कि नए मंत्री की प्राथमिकताएँ क्या होंगी, किस तरह से वे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कदम उठाएँगे और लंबित योजनाओं को कैसे गति देंगे।
कुल मिलाकर, छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था के भविष्य को लेकर कल की बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
#CGSchoolEducation #GajendraYadav #ChhattisgarhEducation #RaipurMeeting #AzadBharatNewsLive
आजाद भारत न्यूज़ लाइव के साथ जुड़ें। चैनल को सब्सक्राइब कीजिये।
📞📞 खबर के लिए संपर्क करें- 8349347137
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें-
https://chat.whatsapp.com/DC3sqTz51Xd5FRQiNDqrtN?mode=ac_t