पसान के लैंगी और कोड़गार में पोषण दिवस का आयोजन, महिलाओं-बच्चों को मिला सुपोषण का संदेश।

कोरबा/पसान। पोषण माह के अवसर पर वॉटर संस्था द्वारा एचडीएफसी बैंक की निरांजली परियोजना अंतर्गत ग्राम लैंगी पंडोपारा और कोड़गार में शुक्रवार को विशेष पोषण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री ने की। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अहिल्या, मनीषा और सुषमा, शिक्षक, गर्भवती महिलाएँ, धात्री माताएँ, किशोरियाँ और स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पोषण और सुपोषण पर जागरूकता
आयोजन में विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को पोषण और सुपोषण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि संतुलित आहार से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
तिरंगा भोजन और पौष्टिक आहार की अवधारणा को समझाते हुए माताओं और किशोरियों को घर की रसोई में उपलब्ध साधारण लेकिन पौष्टिक खाद्य पदार्थों को आहार में शामिल करने पर जोर दिया गया।

सरकारी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार पोषण माह के दौरान प्रदेशभर में कई गतिविधियाँ चला रही है।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती और धात्री माताओं को नियमित स्वास्थ्य जांच और पोषण परामर्श दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए लाभार्थियों का पंजीकरण और मॉनिटरिंग की जा रही है।
स्कूल और पंचायत स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कुपोषण से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
विशेष उपस्थिति और संचालन
कार्यक्रम का संचालन राज शेखर जी ने किया। इस अवसर पर नवीन बनकर, दीपक गोस्वामी, देवेंद्र बैरागी, शिव प्रसाद और राजेंद्र भी मौजूद रहे और ग्रामीणों को संबोधित किया।


प्रतिभागियों की संख्या
आयोजन में ग्राम से 56 महिलाएँ, 18 पुरुष और 36 बच्चे शामिल हुए। सभी ने मिलकर पौष्टिक भोजन अपनाने और कुपोषण के खिलाफ सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
ग्रामीणों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से न केवल महिलाओं और बच्चों को लाभ होगा, बल्कि पूरे परिवार में पोषण के महत्व की समझ बढ़ेगी और सरकारी योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुँचेगा।