गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे सघन सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जंगलों में छिपाए गए नक्सलियों के राशन के गुप्त भंडार को सुरक्षाबलों ने खोज निकाला है। इस कार्रवाई के दौरान नक्सली मौके पर मौजूद थे, लेकिन जवानों की हलचल देखते ही वे जंगल की ओर भाग खड़े हुए।

सूत्रों के मुताबिक, गरियाबंद जिले के घने जंगलों में सुरक्षाबलों की एक टीम गश्त कर रही थी, तभी उन्हें संदेहास्पद गतिविधियों के संकेत मिले। मौके की सतर्कता से जांच करने पर जवानों को एक गुप्त स्थान मिला, जहाँ बड़ी मात्रा में सूखा राशन, बर्तन और अन्य सामग्री छिपाकर रखी गई थी।

सुरक्षा बलों के पहुंचते ही नक्सली भाग निकले, जिससे टकराव की स्थिति नहीं बनी। जवानों ने बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है।

प्रशासन का मानना है कि यह ठिकाना नक्सलियों के लंबे समय से उपयोग में था, जहाँ से वे आसपास के क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को संचालित कर रहे थे। फिलहाल इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है और जंगल में नक्सलियों की खोजबीन जारी है।

सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया और नक्सलियों के मंसूबों को करारा झटका लगा है।

Loading