रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार गांजे की बिक्री बढ़ती जा रही है. वहीं इस मामले में राजधानी पुलिस अब और भी सतर्क हो गई. पुलिस अब सिर्फ गांजा बेचने वालों को ही नहीं पकड़ेगी, बल्कि उन तस्करों तक भी पहुंचेगी, जहां से गांजा रायपुर पहुंचता है. अंतिम चेन तक पुलिस पहुंचने का प्रयास कर रही है. उन्हें भी आरोपी बनाकर इस मामले में गिरफ्तार करेगी.

रायपुर में गांजा तस्करी: रायपुर पुलिस पहले लगातार कई बड़े गांजा तस्कारों को गिरफ्तार कर चु​की है, उनसे हजारों किलो गांजा भी जब्त किया गया. पहले इस तरह की कार्यवाही के दौरान पुलिस सिर्फ गांजा बेचने वाले को गिरफ्तार कर उनसे गांजा जब्त करती थी, आरोपी को जेल भेज देती थी. इसके बाद भी राजधानी में गांजे की खेप पहुंचने का क्रम लगातार जारी है.

गांजे की खेप रायपुर आना बंद नहीं हो रही है. यही वजह है कि अब इस गांजे की खेप को रायपुर आने से रोकने के लिए राजधानी पुलिस ने बड़ी रणनीति तैयार की है. सभी पुलिस अधिकारियों को इस पर गंभीरता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
गांजा सप्लाई चेन पर कार्रवाई: अब सिर्फ गांजा पकड़ने वाले पर ही कार्रवाई नहीं होगीं, बल्कि जिससे उसने गांजा खरीदा है, जहां से गांजा रायपुर पहुंचा है, इस पूरी चेन को ध्वस्त करने की तैयारी राजधानी पुलिस ने की है. रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने बताया कि अभी जो भी एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं, उन मामलों में हमारे द्वारा हैंड टू हैंड इन्वेस्टिगेशन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

रायपुर एसएसपी ने बताया कि यदि कोई भी गांजा या फिर कोई अन्य नशीली चीज बेचता पकड़ा जाता है तो उस दौरान बेचने वाले से लेकर जहां से खरीदा गया है, जहां सप्लाई किया गया है, उस चेन के अंतिम व्यक्ति को भी मामलों में आरोपी बनाया जा रहा है. उन्हें भी गिरफ्तार कर मामले में जेल भेजा जा रहा है. इस समय सभी मामलों में हैंड टू हैंड इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है.

पड़ोसी राज्य ओडिशा से छत्तीसगढ़ पहुंचता है गांजा: छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्यों से लगातार गांजा पहुंच रहा है. कभी ओडिशा तो कभी यूपी तो कभी अन्य राज्यों से तस्कर गांजा लेकर लगातार रायपुर पहुंच रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही भी कर रही है, लेकिन फिर भी नशे का कारोबार बन्द नहीं हो रहा है. यही कारण है कि अब पुलिस ने गांजे की पैदावार से लेकर ग्राहक तक के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया है.

Loading