
बालोद: शासकीय कार्य के निरीक्षण पर निकली वन विभाग की टीम पर रविवार सुबह हमला हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब डौंडी वन परिक्षेत्र की छह सदस्यीय टीम पेवारी बीट के कक्ष क्रमांक 156 में पहुंची थी। टीम के पहुंचते ही लगभग 50 से 60 स्थानीय ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में डिप्टी रेंजर शिवकुमार चंद्राकर सहित पांच कर्मचारी—वन रक्षक गोपी साहू, हीरामन रावटे, देवचंद्र हिडको और वाहन चालक यश कुमार घायल हो गए। सभी को प्रारंभिक उपचार के बाद डौंडी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। डिप्टी रेंजर के पैर में गंभीर चोट आई है, वहीं गोपी साहू की पीठ और सीने पर डंडों के गहरे निशान हैं। हमला अचानक होने से कर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा।
वन विभाग के अनुसार जिस भूमि पर कार्य हो रहा था, वह लगभग 50 एकड़ का वन क्षेत्र है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि वह भूमि उनके कब्जे की है, हालांकि उनके पास इस जमीन का कोई वैध दस्तावेज या पट्टा नहीं है।
घटना के दौरान ग्राम मरकाटोला से आए दो पुरुष और पांच महिला मजदूर भी घायल हुए हैं, जिन्हें काम बंद करने की धमकी दी गई। मजदूरों ने डौंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रेंजर जीवन लाल भोंडेकर ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर छह नामजद व्यक्तियों—सोमनाथ, बेदूराम, अर्जुन, तुलसीराम, तुलाराम और भोलाराम—के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। डौंडी की प्रभारी अधिकारी उमा ठाकुर ने कहा कि दोषियों की जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।