
📍 नवा रायपुर, 2 जुलाई 2025 | आजाद भारत न्यूज़
छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने आम जनता को राहत देते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत जून से अगस्त 2025 तक का चावल वितरण सुनिश्चित रूप से किया जाएगा।

👉 यह निर्णय भारत सरकार, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा छत्तीसगढ़ राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है।
इस आदेश में कहा गया है कि जिन हितग्राहियों को अब तक जून महीने का चावल नहीं मिला है, वे 31 जुलाई 2025 तक उसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगस्त 2025 तक का वितरण भी तय समय-सीमा में पूरा किया जाना है।
🔶 क्या है आदेश की मुख्य बातें:
- ✅ 31 जुलाई 2025 तक जून का चावल वितरण करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
- ✅ जून से अगस्त 2025 तक के चावल का वितरण हर हितग्राही को सुनिश्चित किया जाएगा।
- ✅ सभी उचित मूल्य दुकानों को निर्देशित किया गया है कि तय समय-सीमा में राशनकार्डधारी परिवारों को चावल प्रदान करें।
- ✅ जिला प्रशासन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उचित मूल्य दुकान संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय मीडिया, पंपलेट, प्रचार माध्यमों के जरिए सूचना प्रसारित करें।
- ✅ चावल वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए निगरानी सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
🔹 जनहित में क्यों है यह फैसला जरूरी?
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में गरीब, किसान एवं आदिवासी परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर निर्भर हैं। गर्मी और बरसात के मौसम में जब रोजगार के अवसर कम हो जाते हैं, तब राशन प्रणाली के माध्यम से मिलने वाला चावल उनका मुख्य सहारा होता है। ऐसे में इस आदेश से लाखों परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।
📝 (रिपोर्ट – आज़ाद भारत न्यूज़ डेस्क)
📲 ज़मीन से जुड़ी खबरें, सिर्फ़ आपके आज़ाद भारत न्यूज़ पर
🌐 www.azadbharatlive.com
न्यूज़ अपडेट के लिए व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ें – https://chat.whatsapp.com/FNgZYqx86vZAlvtjzUJDnp?mode=ac_c
ChhattisgarhNews #RationDistribution #AzadBharatNews #जनहित_समाचार #PDSUpdate #FoodSecurity

