
खोंगसरा (कोटा) संवाददाता आजाद भारत लाइव
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बेलगहना द्वारा खोंगसरा में एक गरिमामय गुरु सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित शिक्षकों को सम्मानित किया गया और गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को रेखांकित किया गया।

समारोह में उपस्थित राजू सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष बेलगहना ने गुरु के महत्व और उनके जीवन निर्माण में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि गुरु ही वह दीपक हैं जो हमें अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उनके मार्गदर्शन के बिना जीवन अधूरा है।
दिगंबर रोहणी, मंडल अध्यक्ष अजामोर्चा बेलगहना ने कहा कि गुरु का सम्मान सिर्फ शब्दों से नहीं, बल्कि अपने कर्मों से करना चाहिए। हम अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करके अपने गुरु को जो सम्मान देंगे, वही सच्ची ‘गुरु दक्षिणा’ होगी।
रामसिंह पटेल ने अपने विचार रखते हुए कहा, “गुरु के बिना जीवन अधूरा है। एक सच्चा मार्गदर्शक ही हमें सही दिशा में ले जा सकता है।”
लोचन सिंह, सरपंच प्रतिनिधि ने कहा, “हम गुरु के सम्मान में सदैव खड़े रहेंगे। गुरु और शिष्य का संबंध केवल शारीरिक नहीं, बल्कि आत्मिक होता है — यह संबंध अमर होता है।”
इस अवसर पर निम्न गुरुजनों को सम्मानित किया गया:
कृष्ण कुमार शर्मा,आर.के. राठौर (सेवानिवृत्त शिक्षक),शोभनाथ रोहणी,जगदीश विश्वकर्मा,मालिक राम ध्रुवे,पूर्णानंद मिश्रा(संकुल समन्वयक) ,वर्षा कश्यप,ऋतिक पाण्डेय शामिल थे।

सभी सम्मानित गुरुओं को शाल व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को गुरु के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।
— आजाद भारत न्यूज, खोंगसरा