
उज्जैन (मध्यप्रदेश) आजाद भारत न्यूज़- : सावन का महिना शुरू होते ही देशभर में शिवभक्ति का रंग चढ़ने लगता है। देश के कई मंदिर में पूरे सावन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं मध्यप्रदेश के बाबा माहाकाल की नगरी में भी हर साल सावन के महीने में खास होता है। इस बार महाकाल की नगरी उज्जैन में सावन को लेकर खास तैयारियां की जा रही है। खासकर हर सोमवार को निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी के चलते इस बार सभी स्कूलों में रविवार की जगह सोमवार को छुट्टी दी जाएगी। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दी है।
महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ती है वहीं दूसरी ओर हर सोमवार बाबा महाकाल की शाही सवारी निकलती है। जिसको देखते हुए उज्जैन जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में सोमवार को छुट्टी देने का ऐलान किया है। साथ ही रविवार को स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है। अब इसको लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है।
क्या नया आदेश आया है?
उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूल अब सावन (श्रावण) के दौरान हर सोमवार को बंद रहेंगे — specifically 14, 21, 28 जुलाई और 4, 11 अगस्त 2025 को। इन दिन रविवार को स्कूल खुलेंगे — 13, 20, 27 जुलाई और 3, 10 अगस्त को क्लास रखी जाएगी ।
कारण क्या है?
यह बदलाव महाकालेश्वर मंदिर की सावन सोमवार की शाही सवारी (Mahakal Sawari) के चलते किया गया है। हर सोमवार भारी ट्रैफिक और भीड़ होती है, जिससे स्कूल बसें और स्टूडेंट्स प्रभावित होते हैं। प्रशासन की मंशा है कि इससे बच्चों और अभिभावकों की सुविधा और उनकी सुरक्षा बनी रहे ।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ
भाजपा का कहना है कि यह पारंपरिक धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए लिया गया व्यावहारिक फैसला है, जो भीड़ और ट्रैफिक के मद्देनज़र उपयुक्त है ।
कांग्रेस, विशेषकर विधायक अरिफ़ मसूद, ने इसे धर्मनिरपेक्षता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ बताया और आरोप लगाया कि यह केवल मुख्यमंत्री को खुश करने का कदम है ।
https://x.com/AHindinews/status/1942806600718196913?t=FR60uEDoAvK3cKKk9eAe4g&s=19
कांग्रेस MLA आरिफ मसूद का बड़ा बयान
उज्जैन में महाकाल की सवारी के दिन स्कूलों की छुट्टियों के मामले में कांग्रेस MLA आरिफ मसूद का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता आरिफ मसूद ने कहा, “महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है और हर धर्म, हर समाज के लोग उसका स्वागत भी करते हैं। कलेक्टर ऐसा बेतुका आदेश निकालकर केवल मुख्यमंत्री को खुश करना चाहते हैं। संविधान से देश चलेगा। कल दूसरे धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे तब क्या करेंगे? एक देश एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए।”
BJP विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
वहीं कांग्रेस के बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “कांग्रेस केवल आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। इसके लोग विदेशी चमचागिरी में व्यस्त रहते हैं। पता नहीं ये कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की है। कलेक्टर के पास अधिकार होता है कि वो जन आवश्यकता अनुसार शासकीय छुट्टी घोषित कर सकता है।”
https://x.com/AHindinews/status/1942797851077341591?t=lm2UZFzgLjVVaxSd1yCRwA&s=19