
रिपोर्ट- आजाद भारत न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की तर्ज पर राजधानी क्षेत्र (State Capital Region – SCR) के विकास के लिए एक विशेष प्राधिकरण की स्थापना हेतु विधेयक के प्रारूप को स्वीकृति दे दी है। यह प्राधिकरण रायपुर, दुर्ग-भिलाई और नया रायपुर (अटल नगर) जैसे तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध विकास सुनिश्चित करेगा।


➡️ SCR प्राधिकरण के प्रमुख कार्य होंगे:
राजधानी क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करना
निवेश को प्रोत्साहित करना
सरकारी व निजी एजेंसियों के बीच समन्वय
शहर के अनियंत्रित विस्तार को नियंत्रित करना
2031 तक अनुमानित 50 लाख जनसंख्या हेतु भूमि का प्रभावी उपयोग और पर्यावरण सुरक्षा
छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी
कैबिनेट ने CG-GST संशोधन विधेयक, 2025 को मंजूरी दी है, जो अब केंद्र के वित्त अधिनियम, 2025 के अनुरूप होगा। इससे इंटरस्टेट इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन (ISD) से जुड़े नियम और अधिक प्रभावी बनाए जाएंगे।
茶 बकाया कर, ब्याज और शास्ति मामलों के निपटान के लिए नया संशोधन विधेयक
राज्य सरकार ने व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति निपटान (संशोधन) विधेयक, 2025 को स्वीकृति दी। इससे:
न्यायालयों में लंबित कर मामलों का जल्द निपटारा संभव होगा
छोटे एवं मध्यम व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदा
भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2025 को मंजूरी
मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता संशोधन विधेयक, 2025 के मसौदे को भी मंजूरी दी। इसके तहत:
नक्शा बंटवारा व अभिलेखों के अद्यतनीकरण में सरलता
अवैध प्लाटिंग पर नियंत्रण
जियो-रेफरेंस मैप से विवादों में कमी
नामांतरण प्रक्रिया आसान और तेज़ होगी
आवास, औद्योगिक और नगरीय योजनाओं के लिए भूमि हस्तांतरण होगा सरल
पत्रकारिता विश्वविद्यालय अधिनियम में संशोधन को मंजूरी
कैबिनेट ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 में संशोधन विधेयक के प्रारूप को भी स्वीकृति दी है। इससे विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली और पाठ्यक्रमों में अपेक्षित बदलाव संभव होंगे।
रिपोर्ट: आज़ाद भारत न्यूज़ लाइव
✍️ आपके लिए लाते रहेंगे राज्य की बड़ी और अहम खबरें सबसे पहले।
Follow the Aazad Bharat News Live channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VbAX9h1HgZWWe9Mm0T3W