मोबाइल पशु इकाई ने घायल बंदर को दी प्राथमिक चिकित्सा, कानन पेंडारी बिलासपुर के लिए किया गया रेफर।

आजाद भारत न्यूज़ लाइव- प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट- खोंगसरा (छत्तीसगढ़) –
रेलवे ट्रैक पर हुए एक हादसे में बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। बंदर के दोनों हाथ पैर बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। जैसे ही यह सूचना रेल कर्मचारी आरिफ खान को मिली, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी।
आज जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान मौके पर मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की एम्बुलेंस पहुंची। डॉ. नूपुर श्रीवास्तव और उनकी टीम ने बंदर को प्राथमिक चिकित्सा दी और उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आनन-फानन में कानन पेंडारी, बिलासपुर वन्य प्राणी संरक्षण केंद्र के लिए रेफर किया गया।
इस दौरान वन विभाग से डिप्टी रेंजर नरेंद्र बैसवाड़े, वनरक्षक मोहित धुर्व, नील कुमार एक्का, शिव पैकरा, टिकराम और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से घायल बंदर को समय पर इलाज मिल सका।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र में एक नर हिरण की रेल दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के मद्देनज़र वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर रेलवे और वन विभाग के बीच समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।


