छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय मंत्रिमंडल का विस्तार, तीन नए मंत्री शामिल – कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

रायपुर। आजाद भारत न्यूज़ लाइव- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज संपन्न हुआ। राजभवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में तीन नए चेहरों – राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव – ने मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर माहौल उत्साह से भर गया। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप, नारेबाजी और आतिशबाजी कर अपने नेताओं का स्वागत किया। जैसे ही शपथ ग्रहण पूरा हुआ, राजभवन परिसर में बधाइयों की गूंज सुनाई दी। राज्य गैरेज से तीन नई कारें भी मंत्रियों को आवंटित कर दी गईं।



सूत्रों के अनुसार, शपथ लेने के बाद तीनों मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है, जहां पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर आगामी राजनीतिक और विकासात्मक रणनीति पर चर्चा होगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस विस्तार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों को प्रतिनिधित्व मिला है। इससे सरकार के विकास कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यकर्ताओं में जोश और जश्न
कई स्थानों पर समर्थकों ने मिठाई बांटी।
जगह-जगह बधाई पोस्टर और बैनर लगाए गए।
सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने इसे “नए जोश की शुरुआत” करार दिया।
यह कदम न सिर्फ राजनीतिक संतुलन साधने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, बल्कि सरकार की विकास के एजेंडे को मजबूती देने वाला भी साबित हो सकता है।
वीडियो देखें- https://x.com/ChhattisgarhCMO/status/1958031557115150699?t=c-Xx__24PNWQfXhh8sLNFw&s=19