October 16, 2025

ग्रामीण स्कूलों में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

0
img_20250906_2258222740961647532799263.jpg

HDFC बैंक परिवर्तन और समर्थ संस्था का सराहनीय पहल

डोंगरगढ़ (राजनांदगांव- आजाद भारत न्यूज लाइव।
भारत के महान शिक्षाविद् और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस को खास अंदाज़ में मनाते हुए HDFC बैंक परिवर्तन कार्यक्रम और समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट – समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण शासकीय विद्यालयों में प्रेरणादायक आयोजन किया।

कार्यक्रम ग्राम अछोली के शासकीय प्राथमिक शाला और ग्राम मुर्मूदा के शासकीय मिडिल स्कूल में हुआ। बच्चों ने गायन, कविता पाठ, भाषण और चित्रकला जैसी प्रस्तुतियों से अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान शिक्षकों और समुदाय ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

अछोली शाला के एक शिक्षक ने कहा – “ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा देखकर हमें गर्व है, ऐसे आयोजनों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है।”

समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट HDFC बैंक परिवर्तन के सहयोग से डोंगरगढ़ ब्लॉक के 15 गाँवों में शिक्षा, आजीविका, कृषि तकनीकी, जल संरक्षण और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में सतत विकास की दिशा में काम कर रहा है।
इस दौरान संस्था के समन्वयक सुरेश गोश्वामी ने कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई।

शिक्षक दिवस पर न सिर्फ शिक्षकों का सम्मान किया गया बल्कि बच्चों को भी स्मृति चिह्न और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। संस्था की ओर से सभी शिक्षक और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

आजाद भारत न्यूज़

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page