October 16, 2025

अरपा नदी में अवैध रेत खनन को ग्रामीणों संग समाजसेवी ने पकड़ा,प्रशासन को दी गयी सूचना।

0
img_20250906_2328367572377289704955696.jpg

नगोई के पास नगदहरा में अरपा नदी से अवैध खनन का बड़ा मामला उजागर।

बेलगहना(कोटा बिलासपुर)आजाद भारत न्यूज़

बेलगहना। अरपा नदी इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का अड्डा बनती जा रही है। शनिवार की शाम करीब 5 बजे नगोई के पास नगदहरा ग्राम में नदी के बीचोंबीच चैन माउंटेन मशीन के जरिए बड़े पैमाने पर रेत उत्खनन किया जा रहा था। इसी दौरान समाजसेवी सचिन साहू ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचकर इस पूरे अवैध खेल का भंडाफोड़ किया।

मौके की गंभीरता को देखते हुए साहू ने घटना स्थल से ही कलेक्टर बिलासपुर, एसडीएम कोटा और वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नदी से अवैध तरीके से मशीनों द्वारा रेत निकाली जा रही थी और पास में खड़े कुछ वाहन रेत परिवहन की तैयारी में थे। समाजसेवी और ग्रामीणों की अचानक दबिश के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गए।

वन क्षेत्र से जुड़ा मामला

सूत्रों के अनुसार, जिस जगह उत्खनन किया जा रहा था वह क्षेत्र वन विभाग की सीमा में आता है। ऐसे में मामला और गंभीर हो जाता है। न सिर्फ नदी की पारिस्थितिकी पर असर पड़ रहा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

प्रशासन को दी गई तत्काल सूचना

सचिन साहू ने कहा –

“नदी और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। इस तरह का अवैध उत्खनन सिर्फ प्रकृति का दोहन नहीं है बल्कि यह सीधे कानून की अवहेलना है। मैंने प्रशासन को तत्काल सूचना दी है और अपेक्षा है कि जिम्मेदार अधिकारी तुरंत कार्रवाई करेंगे।”

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने भी नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि अरपा नदी उनकी जीवन रेखा है और लगातार हो रहे अवैध खनन से पानी का स्तर घट रहा है, खेती प्रभावित हो रही है और आसपास का पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है।

आमजन की नाराज़गी– घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने भी नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि अवैध रेत उत्खनन रोज़ का खेल बन गया है।
ग्रामीणों ने कहा –

“हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ियों में अवैध रेत उत्खनन होता है। पुलिस को सब जानकारी है। यह बेलगहना चौकी और थाने से आसानी से छूट जाएगा। यह खेल बंद नहीं होने वाला जब तक स्थायी बैरियर न लग जाएं।”

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामले पर एसडीएम कोटा ने कहा –

“घटना की जानकारी मिलते ही आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। संबंधित विभागों की टीम को मौके पर भेजा गया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

अगली कार्यवाही की उम्मीद

शनिवार देर रात तक खबर लिखे जाने तक प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम घटना स्थल पर पहुंचने की तैयारी कर रही थी। ग्रामीणों और समाजसेवियों को उम्मीद है कि इस बार प्रशासन ठोस कदम उठाकर अवैध खनन करने वालों पर नकेल डालेगा।

आजाद भारत न्यूज़

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page