आरपीएफ जवान को गार्ड ऑफ ऑनर, शव गृह ग्राम प्रयागराज रवाना।

पेंड्रारोड। बिलासपुर आजाद भारत न्यूज़-
सोमवार को सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले आरपीएफ जवान राम आसरे सरोज (36 वर्ष) को मंगलवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार राम आसरे सरोज ड्यूटी खत्म कर खोंगसरा से मोटरसाइकिल से पेंड्रारोड लौट रहे थे। इस दौरान गौरी नंदन ढाबा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्वराज माजदा वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद आरपीएफ यूनिट द्वारा जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद शव को उनके गृह ग्राम प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) रवाना कर दिया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार होगा।

जवान की मौत से परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन इस हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं। वहीं, स्थानीय आरपीएफ इकाई में भी शोक की लहर है। साथियों का कहना है कि राम आसरे सरोज अपने कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे।
यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे बल के लिए गहरी क्षति है। आरपीएफ ने जवान के बलिदान और सेवा को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट – आजाद भारत न्यूज़