ब्रेकिंग न्यूज़- केंद्रीय मंत्री तोखन साहू कल करेंगे- कोटा ब्लॉक के कई ग्रामों में दौरा।

आजाद भारत न्यूज़–
बिलासपुर/कोटा। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को कोटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे शिक्षा, महिला एवं बाल विकास तथा जनसंपर्क से जुड़े कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी सुबह 10:30 बजे बिलासपुर स्थित मंत्री आवास से प्रस्थान करेंगे और 11:00 बजे कोटा के डी.के.पी. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पहुँचेंगे। यहां आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में वे छात्र-छात्राओं को सायकल प्रदान करेंगे।

इसके बाद ग्राम पंचायत सिमरिया में आंगनवाड़ी केंद्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर बाल विकास संबंधी योजनाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को साझा करेंगे।
दोपहर 1 बजे मंत्री जी आमागोहन (खोंगसरा) पहुँचेंगे, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित है। बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र और अभिभावक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
दोपहर बाद मंत्री जी का काफिला बिलासपुर लौटेगा, जहाँ 3 बजे रायल पैलेस, राज नगर में आयोजित प्रमुख जन संगोष्ठी में वे आमजन से संवाद करेंगे। इस संगोष्ठी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है, वहीं ग्रामीणों में विकास कार्यों को लेकर नई आस जगी है।
शाम को मंत्री जी बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा ईस्ट परिसर में आयोजित रात्रि भोज में भी शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर सिंह राजपूत ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री जी के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए तत्पर हैं।
मंत्री जी के कार्यक्रम का विवरण देखें।
