October 16, 2025

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा निर्देश: संकुल समन्वयक हफ्ते में 4 दिन पढ़ाएंगे, 2 दिन करेंगे मॉनीटरिंग, आदेश जारी।

0
CG-shiksha-vibhag-Education-Depa-1.webp

नवा रायपुर, 15 सितंबर 2025।
माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव द्वारा हाल ही में की गई समीक्षा बैठकों के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़े निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर से जारी आदेश में जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ज़ोर दिया गया है।

आदेश के मुख्य बिंदु –

1️⃣ संकुल समन्वयक सप्ताह में 4 दिन अध्यापन और 2 दिन विद्यालयों की मॉनीटरिंग करेंगे। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के साथ शालीन व्यवहार अनिवार्य।

2️⃣ खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता – सभी सामान की गुणवत्ता और भंडार नियमों का पालन होगा।

3️⃣ जिला स्तर की फाइलें – समग्र शिक्षा की फाइलें DMC द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत की जाएंगी।

4️⃣ मॉडल विद्यालय योजना – पीएम श्री, सेजेस, इग्नाइट और मुख्यमंत्री DAV विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही हर साल 1000-1500 और विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की कार्ययोजना एक माह में प्रस्तुत करनी होगी।

5️⃣ बजट कार्ययोजना – समग्र शिक्षा से मिलने वाली राशि के खर्च की विस्तृत योजना 10 दिन में मंत्री जी को प्रस्तुत करनी होगी।

6️⃣ आवासीय विद्यालयों में सुरक्षा – छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश।

7️⃣ कार्यालयों में फेरबदल – जो अधिकारी/कर्मचारी वर्षों से एक ही शाखा का काम देख रहे हैं, उनका कार्य आबंटन नए सिरे से होगा।

➡️ आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

आदेश देखें-

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page