October 16, 2025

अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को मिला “अटल भूषण पुरस्कार”

0
img_20250921_0834253097210656853050984.jpg

नई दिल्ली में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का गौरव – मिला “अटल भूषण पुरस्कार”

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में गिने जाने वाले “अटल भूषण पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, महान कवि और दूरदर्शी राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति को समर्पित है। वाजपेयी जी का व्यक्तित्व भारतीय राजनीति में उदारवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक रहा है।

अटल जी की स्मृति में समर्पित पुरस्कार

राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन देशभर में अटल जी के विचारों और आदर्शों के संरक्षण तथा प्रसार के लिए लगातार कार्य कर रहा है। फाउंडेशन युवा नेतृत्व को प्रोत्साहन देने, साहित्य और कविता की परंपरा को आगे बढ़ाने तथा सुशासन और विकास की संकल्पना को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान चला रहा है।
इसी क्रम में “अटल भूषण पुरस्कार” उन विभूतियों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्र और सनातन मूल्यों की रक्षा एवं समाजहित में अपना जीवन समर्पित किया है।

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का वक्तव्य

सम्मान ग्रहण करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा –
“यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि ‘घरवापसी’ जैसे पवित्र अभियान को और अधिक शक्ति प्रदान करने वाला है। राष्ट्र और सनातन के प्रति समर्पण ही मेरा संकल्प है। आने वाले समय में और भी दृढ़ इच्छाशक्ति और ऊर्जा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।”

बधाई और शुभकामनाएँ

इस अवसर पर राजू सिंह राजपूत (मंडल अध्यक्ष बेलगहना) ने भी उन्हें इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और इस सम्मान की जानकारी मीडिया टीम कोटा को दी।

महत्व और प्रभाव

अखिल भारतीय घरवापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव लंबे समय से राष्ट्र और समाज की सेवा में सक्रिय हैं। उनके नेतृत्व में चलाया जा रहा घरवापसी अभियान लगातार नई ऊर्जा प्राप्त कर रहा है। यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान की स्वीकृति है, बल्कि उस विचारधारा की भी पहचान है जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि है।

बृजमोहन अग्रवाल ने दी बधाई-

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page