भारत छोड़ो आंदोलन के वीर सपूत शहीद दयाल पनिका को समाज ने किया नमन।शहीद दयाल पनिका का 82वाँ शहादत दिवस।

दिनांक : 20 सितंबर 2025, शनिवार
स्थान : ग्राम इकाई भस्कुरा,आजाद भारत न्यूज़
भारत छोड़ो आंदोलन (20 सितंबर 1942) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत स्वतंत्रता सेनानी शहीद दयाल पनिका जी की 82वीं पुण्यतिथि (बलिदान दिवस) पर ग्राम इकाई भस्कुरा द्वारा एक भावभीनी स्मृति श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

श्रद्धांजलि व स्मरण
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों एवं मातृशक्तियों ने शहीद दयाल पनिका जी के अद्वितीय योगदान को याद कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उपस्थित जनों ने कहा कि उनका बलिदान केवल पनिका समाज के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है।
गरिमामयी उपस्थिति
श्रद्धांजलि सभा में आदरणीय श्री महंतराम पुरी, श्री कमलेश पुरी, श्री कृष्णा पुरी, श्री विनोद पुरी, श्री रंजीत पुरी, श्री विकास पुरी, श्री लालचंद बघेल, श्रीमती विमला बघेल, श्रीमती पुष्पा पुरी, श्रीमती शारदा पुरी एवं श्रीमती संतोषी पुरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और शहीदों के अमर नारों –
“शहीदों अमर रहो” एवं “जय हिंद”
के साथ हुआ।

