नशे की हालत में पाई गई शिक्षिका का वीडियो वायरल, हुई निलंबित – कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, BEO और BRC को कारण बताओ नोटिस, वीडियो वायरल

बलौदा विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला लेवई में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षिका को नशे की हालत में पाया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका को निलंबित कर दिया।

विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने वाले विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और बीआरसी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस घटना ने विभागीय निगरानी की खामियों और कमजोरियों को उजागर कर दिया है।
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री द्वारा लगातार सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं कि शालाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित की जाए और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई हो। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर इन निर्देशों का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा।
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य से इस प्रकार का खिलवाड़ अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त और स्थायी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में दोबारा इस तरह की लापरवाही न हो।
वीडियो वायरल-