ट्रेन में टीटी से विवाद का वीडियो वायरल — बिहार की शिक्षिका पर उठे सवाल।

रेलवे के एक एसी कोच में टिकट जांच के दौरान एक महिला और टिकट चेकर (TTC) के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि संबंधित महिला एक सरकारी शिक्षिका हैं और बिना टिकट एसी कोच में बैठी थीं। वीडियो में उन्हें टीटी से बहस और कथित अभद्र व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है।

घटना के बाद दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उक्त महिला अपने परिजनों के साथ टीटी से फिर बातचीत करती दिख रही हैं। इस बार उनके पिता भी साथ हैं और टीटी से कहासुनी हो रही है। इस घटनाक्रम के बाद यात्रियों के बीच दो मत बन गए हैं — कुछ लोग महिला की हरकत को गलत बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे टीटी के रवैये पर भी सवाल उठा रहे हैं।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, पूरे मामले की जांच चल रही है और संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं रेलवे कर्मचारियों के संगठनों ने टीटी के समर्थन में एकजुटता दिखाते हुए कहा है कि टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक स्थलों पर शालीन व्यवहार और जिम्मेदारी किसकी है — अधिकारी की या नागरिक की।
वायरल वीडियो देखें-
आजाद भारत न्यूज़