August 2, 2025

प्रीति मांझी बनीं युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव,मरवाही के गांव गंगापुर से दिल्ली तक का सफर

0
FB_IMG_1753958826384.jpg

आजाद भारत न्यूज़ लाइव-

पेंड्रा, मरवाही
मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गंगापुर गांव की बेटी प्रीति मांझी को युवक कांग्रेस का राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इस सम्मानजनक जिम्मेदारी के मिलने पर पूरे जिले में हर्ष की लहर है।

प्रीति वर्तमान में राहुल गांधी की टीम ‘इंदिरा फेलोशिप’ की सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में सक्र‍िय भूमिका निभा रही हैं। उन्हें राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा भी माना जाता है। उनकी मेहनत, लगन और जमीनी पकड़ को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने यह जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रीति मांझी की नियुक्ति पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मरवाही के पूर्व विधायक डॉ. केके ध्रुव, मनोज गुप्ता, अर्चना पोर्ते, पंकज तिवारी, अमोल पाठक, शंकर कंवर, संतोष ठाकुर, रियांश सोनी, रवि राय, शिव दुबे सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है।

प्रीति की यह उपलब्धि मरवाही क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

रिपोर्ट – आजाद भारत न्यूज़
(बिलासपुर ब्यूरो, 31 जुलाई 2025)

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed