August 30, 2025

“बिलासपुर नामकरण विवाद: छत्तीसगढ़ी पुरखों के सम्मान में उतरी क्रांति सेना” नगर निगम को सौंपा ज्ञापन”।

0
img_20250818_191419451218879181994446.jpg

सड़क और चौक का नामकरण छत्तीसगढ़ के पुरखों के नाम पर करने की मांग तेज
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने सौंपा ज्ञापन, चेताया – नहीं माना तो होगा उग्र आंदोलन

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर द्वारा हाल ही में कुछ सड़कों और चौक-चौराहों का नामकरण छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के बजाय दूसरे राज्यों के पुरखों के नाम पर किए जाने को लेकर छत्तीसगढ़िया समाज में भारी आक्रोश है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नेतृत्व में जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

संगठन ने इस फैसले का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए स्पष्ट कहा कि यदि नामकरण छत्तीसगढ़ के पुरखों के नाम पर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष अनिल पाली ने कहा –
“क्या छत्तीसगढ़ में महापुरुषों और महानायिकाओं की कमी है? यह वही धरती है जहां जनकवि लक्ष्मण मस्तूरीया, भरथरी गायिका सूरज बाई खांडे, छत्तीसगढ़ी साहित्यकार पालेश्वर शर्मा जैसे दर्जनों पुरखों ने जन्म लिया। नगर निगम को नामकरण का इतना ही शौक है तो पहले इन्हीं पुरखों के नाम पर सड़क और चौक का नामकरण किया जाए।”

वहीं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष ठा. शैलू छत्तीसगढ़िया ने कहा –
“अन्य राज्यों में उनके महापुरुषों के नाम पर सड़क और चौक का नामकरण होता है। छत्तीसगढ़ में भी यही परंपरा अपनाई जानी चाहिए। यदि लक्ष्मण मस्तूरीया समेत दर्जनों छत्तीसगढ़ी पुरखों के नाम पर नामकरण नहीं हुआ तो क्रांति सेना आंदोलन करने बाध्य होगी। अब छत्तीसगढ़िया समाज जाग चुका है और अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगा।”

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा ने दोनों राष्ट्रीय दलों पर आरोप लगाते हुए कहा –
“ये पार्टियां छत्तीसगढ़ की विभूतियों को भुलाकर अपने नेताओं की मूर्तियां स्थापित करने में जुटी हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ की मिट्टी और संस्कृति से कोई सरोकार नहीं है।”

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी और छत्तीसगढ़िया समाज के लोग मौजूद रहे। इस दौरान जोरदार नारेबाजी हुई –
“छत्तीसगढ़िया पुरखों के सम्मान में ही नामकरण हो”।

मौके पर विशाल कौशिक, अजय सूर्या, मुकेश यादव, बलराम साहू, रामायण निषाद, सूरज, लोकेश निषाद, पियूष यादव, मनोज कौशिक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

आजाद भारत न्यूज़, बिलासपुर

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed