
कांकेर ज़िले के ग्राम चिनौरी में ढाई वर्ष पूर्व घटित एक गंभीर हत्या प्रकरण में जिला सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए आरोपी कृष्णा सिन्हा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह वारदात 25 दिसंबर 2021 को सामने आई थी, जब कृष्णा ने घरेलू विवाद के दौरान अपनी पत्नी सरस्वती पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी थी। घटना में सरस्वती गंभीर रूप से झुलस गई थी और इलाज के दौरान 5 जनवरी 2022 को रायपुर के एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया।