बेलगहना प्रेस क्लब कार्यालय का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन — बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, किसानों को दिया भरोसा!

बेलगहना (कोटा) बिलासपुर, 25 जुलाई 2025 |आजाद भारत न्यूज लाइव!
कोटा विधायक माननीय अटल श्रीवास्तव ने आज बेलगहना मुख्य मार्ग पर स्थित पत्रकार संघ बेलगहना के नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों और ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रेस क्लब कार्यालय का हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत फूल-मालाओं से अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा:


“पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारों की भूमिका समाज में सजग प्रहरी की होती है, जो भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते हैं। हमें पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना होगा।”
विधायक ने पत्रकारों की मांग पर प्रेस क्लब के लिए भवन उपलब्ध कराने और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को विधानसभा में उठाने का भरोसा भी दिया।

कार्यक्रम में संरक्षक रविराज रजक, अध्यक्ष इमरान खान, उपाध्यक्ष जहीर जुनजानी सहित पत्रकार संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
समाजसेवी सचिन साहू, आदित्य दीक्षित, हनुमान अग्रवाल, मनोज गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने पत्रकारों को निष्पक्षता और जनहित के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।
मंच संचालन रामचंद्र गंधर्व ने किया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, डॉ. चंद्रभान नायक, मनोज बाजपेयी, पूर्व जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, कन्हैया गंधर्व, लाल निर्मलकर, आशीष अग्रवाल, सरपंच मनोज ध्रुव (पणरापथरा) समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, किसानों से की सीधी मुलाकात
कार्यालय उद्घाटन के पश्चात विधायक अटल श्रीवास्तव ने बेलगहना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। सोनसाय नवागांव में विधायक का जोरदार स्वागत पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने किया।

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश और नदी-नालों में उफान के कारण सैकड़ों एकड़ फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसानों के समूह ने विधायक के समक्ष मुआवजे की मांग रखी।
विधायक ने मौके पर ही कहा:
> “सरकार किसानों के साथ है। मैं स्वयं इस मुद्दे को जिलास्तर और विधानसभा में उठाऊंगा, ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा मिल सके।”

पटवारियों की शिकायत पर जताई नाराजगी
नवागांव एवं तुलुफ पंचायत के ग्रामीणों ने स्थानीय पटवारियों की अनुपस्थिति को लेकर विधायक से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि पटवारी कार्यालय में उपस्थित नहीं रहते, जिससे किसानों और छात्रों को परेशानी होती है।
इस पर विधायक श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि वे राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई कराएंगे।
नवागांव में राकेश तिवारी, चितरंजन शर्मा, ग्राम सरपंच और सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
कार्यक्रम की झलकियाँ:
प्रेस क्लब उद्घाटन के दौरान हर्षोल्लास
पत्रकारों द्वारा विधायक को ज्ञापन सौंपा गया
बाढ़ प्रभावित खेतों का स्थल निरीक्षण
ग्रामीणों से सीधी बातचीत और शिकायतें दर्ज
#अटल_श्रीवास्तव #कोटा_विधायक #बेलगहना #पत्रकार_संघ #बाढ़_मुआवजा #किसान_समस्या #पत्रकार_सुरक्षा_कानून #आजाद_भारत_न्यूज