August 2, 2025

कोनचरा शाला में गणवेश एवं बैग वितरण कार्यक्रम सम्पन्न, 14 वर्षों से शिक्षक विहीन हाईस्कूल पर चिंता,DEO, BEO हुए शामिल।

0
IMG_20250802_181144.jpg

आज प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कोनचरा में गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि रोहणी नेतु यादव, ग्राम सरपंच संतोषी गनपत मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान रोहणी नेतु यादव ने हाईस्कूल कोनचरा में 14 वर्षों से गणित एवं अंग्रेजी विषय के शिक्षक नहीं होने की गंभीर समस्या को उजागर किया और जिला शिक्षा अधिकारी से शीघ्र शिक्षक नियुक्ति की माँग की। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री टांडे ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई कर शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर श्रीमति कुसुम उमाशंकर गुप्ता सेवा संस्थान द्वारा पिछले 14 वर्षों से विद्यार्थियों की सेवा के अंतर्गत इस वर्ष भी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए, जिससे अभिभावकों और बच्चों में हर्ष का माहौल रहा।

कार्यक्रम ने शिक्षा की आवश्यकता, संसाधनों की कमी और समाजसेवी संस्थानों की भूमिका को पुनः केंद्र में लाकर खड़ा किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed