August 29, 2025

क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात : बिलासपुर–भोपाल और बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस/पैसेंजर अब रुकेंगी करगी रोड, बेलगहना, खोंगसरा व पेंड्रा रोड पर।

0
IMG_20250829_232338.jpg

आजाद भारत न्यूज़ लाइव | बिलासपुर, 29 अगस्त 2025
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर से भोपाल और बिलासपुर से चिरमिरी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव की मंजूरी दे दी है। यह व्यवस्था 1 सितंबर 2025 से लागू होगी।

नए ठहराव

बिलासपुर–भोपाल पैसेंजर एक्सप्रेस (18236/18235) अब कर्गी रोड (KGB), बेलगहना (BIG) और खोंगसरा (KGS) स्टेशनों पर रुकेगी।

बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस (18257/18258) अब खोंगसरा (KGS) एवं पेंड्रा रोड (PND) पर भी ठहरेगी।

यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ

इन नए ठहरावों से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। अब उन्हें नजदीकी स्टेशनों से ही एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने की सुविधा उपलब्ध होगी।

जनप्रतिनिधियों के प्रयास सफल

पूर्व रेल सलाहकार समिति सदस्य एवं मंडल अध्यक्ष राजू सिंह राजपूत ने बताया कि यह लंबे समय से क्षेत्र की मांग थी। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दिल्ली दौरे के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को रखा था, जिस पर रेलवे प्रशासन ने आदेश जारी किया है।

धन्यवाद और प्रतिक्रिया

राजू सिंह राजपूत ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और प्रदेश के जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए कहा —
“यह निर्णय क्षेत्र के विकास और यात्रियों की सुविधा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”

अब बिलासपुर–भोपाल और बिलासपुर–चिरमिरी एक्सप्रेस के नए ठहराव से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और यात्रा दोनों आसान होंगी। हमने मंत्री जी से राजधानी रायपुर से सीधे जोड़ने के। लिए एक और ट्रेन की मांग भी की ही। ताकि ग्रामीण अंचल के लोग राजधानी तक अपने काम को लेकर सुगमता से यात्रा कर सकें।

Bilaspur #Bhopal #Chirmiri #IndianRailways #SouthEastCentralRailway #TrainUpdate #BilaspurNews #AzadBharatNewsLive #PassengerExpress #TrainStop #RailwayNews #ChhattisgarhNews #BreakingNews #TravelUpdate #RailConnectivity #GoodNews

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed