October 16, 2025
img_20250903_1925495965189312220647946.jpg

कोटा।(बिलासपुर छत्तीसगढ़) आजाद भारत न्यूज़ लीज
कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग और संघर्षों का असर अब दिखाई देने लगा है। जर्जर सड़कों की स्थिति को लेकर उन्होंने पूर्व में चक्का जाम आंदोलन किया था, जिसके परिणामस्वरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 प्रमुख सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए 181 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृत सड़कों की सूची:

1. कोटा – अचानकमार मार्ग

2. कोटा – लोरमी – पंडरिया मार्ग

3. कोटा – बेलगहना मार्ग

4. कोटा – अमाली – बिल्लीबंद – नवागांव मार्ग

5. कोटा – नवागांव – सल्का – सेमरिया मार्ग

6. बांसाझाल मार्ग

7. श्रीपारा – परसदा मार्ग

8. श्रीपारा – नवागांव मार्ग

9. बेलगहना – बहेरामुड़ा मार्ग

10. केंदा पहुंच मार्ग

11. खोंगसरा – आमागोहन मार्ग

12. अमने पहुंच मार्ग

आदेश स्वीकृति की कॉपी।

विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि इन सड़कों के दुरुस्तीकरण से आमजन को सुगमता से आवागमन का लाभ मिलेगा।

कुसमुली, करगीकला व चपोरा में विकास कार्य

विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रयासों से अन्य विकास कार्यों की भी स्वीकृति मिली है:

कुसमुली (शिवनगर) में 50 लाख रुपए की लागत से गौरव पथ का निर्माण होगा।

ग्राम चपोरा और करगीकला में 30-30 लाख रुपए की लागत से महतारी सदन का निर्माण स्वीकृत हुआ है।

अटल श्रीवास्तव ने कहा कि महतारी सदन से महिलाओं को बैठक, सभा, आयोजन और प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों के लिए उचित स्थान और वातावरण मिलेगा, जिससे वे और सशक्त होंगी। वहीं, गौरव पथ के निर्माण से ग्रामवासियों को बरसों से चली आ रही आवागमन की समस्या से राहत मिलेगी।

विधायक ने स्पष्ट किया कि वे कोटा क्षेत्र के विकास को लेकर पूरी तरह संकल्पित हैं और किसी भी स्तर पर कमी नहीं आने देंगे।

आजाद भारत न्यूज़ की मुहिम रंग लाई – कोटा क्षेत्र की जर्जर सड़कें होंगी दुरुस्त।

लगातार खराब सड़कों का मुद्दा उठाने और विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रयासों से अब 12 सड़कों की मरम्मत को मंजूरी, क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page