“मौत वाला ज़हरीला सिरफ” मध्यप्रदेश में ज़हरीले कफ सिरफ से 11 मासूमों की मौत — जांच जारी, Coldrif सिरफ पर रोक आज़ाद भारत न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

आज़ाद भारत न्यूज़ | भोपाल | 04 अक्टूबर 2025
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले में बच्चों की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है। कथित रूप से ज़हरीले कफ सिरफ (Coldrif Cough Syrup) के सेवन से 11 मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
घटना की शुरुआत कुछ हफ़्ते पहले हुई, जब परासिया और आसपास के इलाकों में बच्चों को सर्दी-खांसी और बुखार के बाद किडनी फेल होने जैसे लक्षण दिखने लगे। परिजनों ने बताया कि बच्चों को स्थानीय दवा दुकानों से “Coldrif” नामक सिरफ दिया गया था, जिसके सेवन के कुछ घंटों बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सिरफ के नमूने जांच के लिए भेजे। शुरुआती रिपोर्टों में संकेत मिला कि सिरफ में डायथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol – DEG) नामक ज़हरीला रसायन मौजूद था — जो शरीर के लिए अत्यंत घातक है।

हालांकि, राज्य सरकार ने कहा है कि अभी कुछ नमूनों की अंतिम रिपोर्ट का इंतज़ार है, जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने Coldrif सिरफ में विषैले रसायन की पुष्टि की है।
घटना के बाद प्रशासन ने छिंदवाड़ा, बालाघाट और आसपास के जिलों से इस सिरफ की बिक्री तुरंत बंद करवा दी है। साथ ही, Coldrif और Nextro-DS सिरफ के उत्पादन और वितरण पर रोक लगा दी गई है।

स्थानीय चिकित्सक डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि,
> “डायथिलीन ग्लाइकॉल का असर बच्चों के शरीर पर बहुत तेजी से होता है — यह किडनी और लीवर को नुकसान पहुंचाता है। एक बार इसका असर शुरू हो जाए तो बचाना मुश्किल हो जाता है।”
मृत बच्चों के परिजनों ने सरकार से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और सभी दवा दुकानों की नियमित जांच हो।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि बच्चों के लिए उपयोग किए जाने वाले सिरफ और दवाओं की गुणवत्ता जांच सख्ती से की जाए और किसी भी संदिग्ध दवा को तुरंत बाजार से हटाया जाए।
जन-जागरूकता अपील
केवल डॉक्टर की सलाह से ही बच्चों को दवा दें।
बोतल का नाम, बैच नंबर और एक्सपायरी ज़रूर जांचें।
किसी भी दवा के बाद उल्टी, बेहोशी या कमजोरी दिखे तो तुरंत अस्पताल पहुँचें।
रिपोर्ट: आज़ाद भारत न्यूज़
स्थान: छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
ColdrifSyrupBan #ZaherilaSyrup #MPHealthCrisis #ChildSafetyFirst #SaveOurChildren #HealthAwareness #StopToxicMedicine #MPHealthNews #JagrukBano #FakeMedicineFreeIndia #ProtectOurKids #MPChildDeaths #HealthAlertMP