“खोंगसरा में तिरंगे की शान के साथ आज़ादी के 79वें वर्ष का जश्न – देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों से सजा समारोह”🇮🇳

खोंगसरा/कोटा/बिलासपुर – आज़ाद भारत न्यूज़–
15 अगस्त 2025 को देशभर में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खोंगसरा क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों, शालाओं और पंचायत भवनों में भी यह राष्ट्रीय पर्व बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।

आज़ादी के 79 वर्ष – एक संक्षिप्त दृष्टि
भारत ने 15 अगस्त 1947 को लंबी आज़ादी की लड़ाई के बाद ब्रिटिश शासन से मुक्ति पाई थी। इस वर्ष हम आज़ादी के 79वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इन 78 वर्षों में देश ने विज्ञान, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कृषि, अंतरिक्ष और रक्षा जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। साथ ही, लोकतंत्र की मजबूती और नागरिक अधिकारों की रक्षा में भी बड़ा सफर तय किया है। फिर भी, सभी के लिए समान अवसर, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना आज भी हमारी प्राथमिकता है।
खोंगसरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह
प्रभात फेरी और रैली से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति गीत गाए और गांव का भ्रमण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, कविता और भाषण शामिल रहे। छात्रों के ओजपूर्ण भाषणों में यह संदेश गूंजा –
> “असली आज़ादी तब होगी जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे, देश और समाज के लिए अच्छा कार्य करेंगे और हर व्यक्ति को शिक्षा व अधिकार प्राप्त होंगे।”
जनप्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए। कक्षा 10वीं और 12वीं के सफल विद्यार्थियों को मेडल और सम्मान प्रदान किए गए।
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 26 छात्र-छात्राओं को, जिन्होंने शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, पंचायत प्रतिनिधि लोचन सिंह ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और आगे की शिक्षा में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ध्वजारोहण स्थलों और मुख्य अतिथि
शा. उ. मा. वि. खोंगसरा – प्राचार्य आर.के. राठौर एवं दूजलाल लहरे।

प्रा. शा. पुराना खोंगसरा – संकुल समन्वयक पुनानंद मिश्रा

आमागोहन पंचायत भवन – सरपंच अनिता ध्रुव

मंदिर प्रांगण, बाजार पारा आमागोहन– उपसरपंच प्रीतम रोहणी

पूर्व मा. शा. कन्या, आमागोहन – प्रधान पाठक एवं जनपद सदस्य कांति बलराम मरावी-

प्रा. शा. भस्को – भरत लाल यादव–

प्रा. शा. ठोड़ीनार – कैलाश राठौर-

प्रा. पूर्व माध्यमिक शाला मोहली – त्रिलोक सिंह ओट्टी–

प्रा. शा. लाठौरी – सुरेश बैगा
ग्राम खोंगसरा पंचायत भवन – कलेशिय शिवमान सिंह
ग्राम पंचायत तुलुफ – मोहन सिंह
ग्राम पंचायत मोहली – सरपंच रवि नेटी
ग्राम पंचायत टाटीधार – सरपंच संगीता समार सिंह
उपस्थित जनप्रतिनिधि और शिक्षक
राजेश पांडेय, अजहर खान, चितरंजन शर्मा, रामाधार कोल, रामसिंह पटेल, जमील खान, स्वराज पटेल, वर्षा रामेश्वर सिंह राजपूत, रहीसा खान, प्रदीप पांडेय, प्रेमचंद मीरे, प्रमोद यादव, देवेश चंदेल, लक्ष्मीकांत शर्मा, श्यामलाल गुप्ता।
शिक्षकगण – मीणा कुमारी, सविता गांगुली, नरेंद्र देवांगन, आलोक मिश्रा, लल्ली धुरवंशी, किरण अग्रवाल, कौशल कुर्रे, सोहन सिंह धुर्वे, धनंजय चतुर्वेदी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


मीडिया टीम- प्रदीप शर्मा (प्रधान संपादक आजाद भारत न्यूज़ लाइव), प्रमोद यादव(Cg न्यूज़ 24), प्रदीप पांडेय(रिपोर्टर-आजाद भारत न्यूज़) संपर्क सूत्र- 9993554157