रोटरी ई-क्लब ऑफ़ बिलासपुर यूनाइटेड का आठवां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

आज़ाद भारत न्यूज़ लाइव रिपोर्ट-
रोटरी ई-क्लब ऑफ़ बिलासपुर यूनाइटेड का आठवां शपथ ग्रहण समारोह भव्य और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन राकेश चतुर्वेदी तथा विशेष अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन विनय अग्रवाल एवं रोटेरियन डॉ. देवेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

नई कार्यकारिणी ने ली समाज सेवा की शपथ
नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ वर्मा और सचिव श्री बालचंद जायसवाल ने अपनी कार्यकारिणी टीम के साथ समाज सेवा को नई दिशा देने का संकल्प लिया और विधिवत शपथ ग्रहण की।

इस वर्ष क्लब के प्रमुख कार्य क्षेत्र होंगे:
विद्यालयों में बच्चों को लाइव सेविंग स्किल्स एवं CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का प्रशिक्षण, जिसका पहला चरण 2 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों तक प्रभावी सहायता पहुंचाना।
अत्यंत पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा विस्तार।
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान।
स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा देना।
शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक और रोटेरियन शामिल
समारोह में शहर के अनेक प्रसिद्ध चिकित्सा व्यवसायी और रोटेरियन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम रहे:
गुरमीत सिंह अरोरा, डॉ. चरणजीत सिंह, गंभीर रुपिन खंडूजा, संजय दुआ, प्रकाश माहेश्वरी, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. जयंत, डॉ. मुकुल श्रीवास्तव, डॉ. गौरव प्रजापति, डॉ. अभिषेक शाह, संदीप केडिया, शैलेश अग्रवाल, सतीश सुल्तानिया, रौनक साहू, प्रमोद अग्रवाल, तिलक राज कलारा, विकास केजरीवाल, विमलेश अग्रवाल, ऋषि गुप्ता, अखिलेश अग्रवाल, सुनील गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य।

पत्रकार रविराज रजक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।–
उन्हें यह सम्मान ग्रामीण अंचलों में रोटरी क्लब के सेवा कार्यों में सहयोग और संवेदनशील पत्रकारिता के लिए दिया गया।रविराज ने एक घटना उजागर की थी, जिसमें बिजली नहीं होने से सर्पदंश से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई थी। उनकी रिपोर्ट के बाद रोटरी क्लब ने हजारों सोलर लाइट्स का वितरण कराया, जिससे कई गांवों को रोशनी मिली। सम्मान प्राप्त कर रविराज ने रोटरी क्लब का आभार जताया और इसे समाज के प्रति सच्ची सेवा भावना का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम का समापन
समारोह का समापन रोटेरियन मूल्यों, सेवा भावना और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के साथ हुआ। सभी अतिथियों और सदस्यों ने नवगठित टीम को सफल और प्रभावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट: आज़ाद भारत न्यूज़ लाइव
✍️ सम्पर्क: azadbharatlive.in | #RotaryBilaspurUnited #ShapathSamaroh #SocialService